Ghaziabad :- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉ. आंचल को प्रतिष्ठित *”बेस्ट टीचर अवार्ड”* से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ”भविष्य फाउंडेशन” की ओर से प्रदान किया गया, जो देशभर में शिक्षा, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था है
भविष्य एजुकेशन और परफॉर्मेंस आर्ट फाउंडेशन के सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षा, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं। डॉ. आंचल को यह पुरस्कार उनके विद्यार्थियों के साथ समर्पण, नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियों और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। गाजियाबाद में जन्मी डॉ आंचल की शिक्षा मोदीनगर एवं मेरठ से हुईl चौ चरण सिंह यूनिवर्सिटी से उन्होंने पीएचडी की उपाधि डॉ नवीन चंद लोहानी के निर्देशन में प्राप्त की lवर्तमान में यह राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में हिंदी की सहायक आचार्य पद पर कार्यरत हैं इनके 20 से अधिक शोध पत्र,विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीयों मे प्रकाशित एवं 15 से अधिक एफडीपी भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशेष वेबीनार तथा शोध पत्रिका,शोध समालोचना जर्नल सदस्य सलाहकार मण्डल एवं वर्तमान मे हिंदी प्राध्यापक परिषद की स्थायी सदस्य है l हाल ही में आपकी एक संपादक पुस्तक आई है जिसका शीर्षक है –समकालीन महिला लेखिकाओं की आत्मकथाओं में स्त्री विमर्श,( मंन्नू भंडारी की आत्मकथा एक कहानी यह भी,विशेष संदर्भ में)l इन्हें भूतपूर्व विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के द्वारा अखिल भारतीय काव्य शिरोमणि सम्मान, गीना देवी शोध सम्मान, गुरु रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड, ब्रज गौरव सम्मान, मातृभाषा सम्मान, मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान विशेष सम्मानों से भी नवाजा गया l सम्मान समारोह गाजियाबाद में आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षा, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं। डॉ. आंचल को यह पुरस्कार उनके विद्यार्थियों के साथ समर्पण, नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियों और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
भविष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने डॉ. आंचल की प्रशंसा करते हुए कहा,”डॉ. आंचल जैसे शिक्षक हमारे समाज की असली पूंजी हैं। वे न केवल ज्ञान का संचार करती हैं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को संवारने का कार्य भी करती हैं।“इस अवसर पर डॉ. आंचल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा, ”यह सम्मान न केवल मेरा है, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों का भी है जिन्होंने हमेशा मुझे सीखने और बेहतर करने की प्रेरणा दी। शिक्षा मेरे लिए एक मिशन है और मैं इसे पूरी निष्ठा और प्रेम से निभाती रहूंगी।“ यह उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र में समर्पित कार्य करने वाले सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
0 टिप्पणियाँ