Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज मे एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन,  अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व मे संस्थान निरंतर शिक्षा व्याख्यान और प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करके छात्रों के नैदानिक ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करता रहता है। इसी क्रम में संस्थान द्वारा एक नई पहल की गयी है जिसमें काॅलेज के पूर्व छात्रों को व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से दंत चिकित्सा और इससे संबन्धित क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को साझा करने के लिये आमंत्रित किया गया है। 



इसी को ध्यान में रखते हुये आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर में काॅलेज की पूर्व छात्र डाॅ0 हर्ष राजवंशी द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया। जिसका विषय श्पब्लिक हैल्थ आफ्टर बी0डी0एस0ः ए प्लेथोरा आॅफ ओपोरच्युनिटिजश्  था। वर्तमान में डाॅ0 हर्ष राजवंशी एशिया पैसिफिक लीडर्स मलेरिया एलायंस (एपीएलएमए) के लिए एसोसिएट डायरेक्टर (कंट्री प्रोग्राम्स) हैं। उन्होंने मलेरिया उन्मूलन प्रदर्शन परियोजना के संचालन प्रमुख, मुख्य महामारी विज्ञानी, निगरानी और मूल्याकंन अधिकारी के रूप में भी काम किया हैं। 

श्पब्लिक हैल्थ आफ्टर बी0डी0एस0ः ए प्लेथोरा आफ ओपोरच्युनिटिजश् के बारे में अपनी बात के दौरान डाॅ0 हर्ष ने जोर दिया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की मुख्य भूमिका बीमारियों के वितरण और निर्धारकों को समझना और विविध आबादी में स्वास्थ्य को शिक्षित, प्रेरित और बढ़ावा देना हैं। भारत जैसे विकासशील देशों के लिए स्वास्थ्य के मुद्दे अभी भी एक बोझ हैं, खासकर ग्रामीण जनता के बीच और हम अपने हिस्से को बेहतर तरीके से समुदाय की सेवा करने में कैसे सहायता कर सकते हैं। उन्होंने युवा दंत चिकित्सकों के लिए इस क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया।

व्याख्यान के बाद, सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं के बारे में स्नातकों और डाॅ0 हर्ष के बीच व्यापक चर्चा हुई, जिससे लक्षित विद्यार्थियों को वास्तव में लाभ हुआ। स्पीकर ने काॅलेज को एक अल्मा मेटर के रूप में निभाई गई भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए और अंडरगे्रजुएट्स के लिए इस तरह के एक सूचनात्मक और ज्ञानवर्धक मंच का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया। व्याख्यान में 150 से अधिक स्नातक छात्रों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। व्याख्यान ने लक्षित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ओर उन सभी छात्रों के लिए वास्तव में ज्ञानवर्धक अनुभव बन गया, जो बातचीत से उत्सुक और समृद्ध थे और यह प्रश्नों के उत्तर और सकारात्मक प्रतिक्रिया में स्पष्ट था।

डाॅ0 हर्ष राजवंशी ने बी0डी0एस0 तथा इंटन्र्स के लिए इस जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन,  अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, श्बी0के0 अरोड़ा एवं काॅलेज के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डाॅ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डाॅ0 देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ