Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाल समाज सभा ने बैठक का कर अहिल्याबाई के जिवन से सीख लेकर समाज में काम करना चाहिये : आदित्य रॉय चंदेल

गाजियाबाद : शिखर पब्लिक स्कूल नंद ग्राम मे पाल समाज सभा की एक आम बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पाल समाज सभा के अध्यक्ष आदित्य रॉय चंदेल  ने की तथा महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर करके आगे की कार्यवाही शुरू की।


इस अवसर पर निम्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई पुरानी कार्यवाही पर महासचिव  रोशन लाल  ने रिपोर्ट प्रस्तुत की हिंडन नदी तट पर स्थित माता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा के नवीनीकरण मे क्या अच्छा किया जा सकता हैं जिसमे पूर्व पार्षद  राजेश पाल जी ने बहुत उपयोगी जानकारी दीन मंडल लेवल पर कमेटी बनाने पर श्री आर आर पाल जी ने और  चौधरी सोमपाल जी ने बहुमूल्य सुझाव दिए कमल पाल  ने और बीएस पाल जी ने बहुत उपयोगी सुझाव दिए उसके बाद  मनोज पाल जी का बीजेपी में महानगर मंत्री युवा पदाधिकारी बनाए जाने पर स्वागत किया गया कोषाध्यक्ष  रामकिशोर  ने आय व्यव का ब्यौरा पेश किया और नए सदस्य भी बनाए

इसके बाद सभा के अध्यक्ष आदित्य रॉय चंदेल  ने सभी लोगो को मिठाई और खील बतासे बांटकर लोगो को दीपावली की शुभ कामनाएं दी और उपस्थित सभी लोगो ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी  सभा में गाज़ियाबाद से बहुत वरिष्ठ गणों ने भाग लिया

जिनमे  राजकुमार ,  बीएस पाल ,  चरण सिंह पाल ,  महेन्द्र पाल , दामोदर पाल जी, चौधरी सोमपाल जी,महेंद्र पाल प्रताप विहार ,जीत सिंह चंदेल ,बीरबल सिंह पाल ,हरी भगवान पाल ,तिलक राज पाल ,गंगाराम सिंह पाल ,धारा सिंह पाल ,राजपाल सिंह पाल ,रणवीर सिंह पाल ,मनोज पाल,नरेंद्र पाल,रविन्द्र होलकर ,हीरा लाल पाल ,राम किशोर पाल , के एस पाल , आर आर पाल , एस के पाल ,कमल सिंह पाल,धर्मेंद्र पाल नेता ,विनीता पाल जी,रोशन लाल पाल जी,राजेश पाल जी 

समेत बहुत से गणमान्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ