Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन की लापरवाही से युवक का निधन होने पर एफआईआर कराने के लिए एसएसपी को शिकायत

योगी सरकार के अधिकारियों की घोर लापरवाही आई सामने बुझ गया परिवार का चिराग, सोशल मीडिया पर हुआ मामला वायरल

लोनी - टीला सहबाजपुर निवासी राजेश रॉय की ऑक्सीजन ना मिलने पर मृत्यु हो गयी थी जिसमें प्रशासन की खामियां पाई गईं। मृतक राजेश रॉय की पत्नी ने एडीएम सिटी, एसडीएम, सीएमओ पर हत्या का मुकदमा चलाने के लिए उनकी पत्नी ने एसएसपी को शिकायत पत्र ईमेल आईडी के माध्यम से भेजा है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है और हम लोग हाइकोर्ट भी जाएंगे।



राजेश रॉय की पत्नी पवित्रता ने बताया कि स्व. राजेश कुमार राय एवं दो बच्चे निशांत आयु 8 वर्ष एवं पुत्री जिया आयु 5 वर्ष के साथ रहते थे। मेरे पति स्व. राजेश कुमार रॉय एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते थे उनकी मासिक आय मात्र 15000 रु थी। मेरे सास और ससुर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। 


मेरे पति कोरोना संक्रमित हो गए थे और घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे। परन्तु उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था किसी हॉस्पिटल में बेड की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी थी उनका ऑक्सीजन लेवल धीरे काम होता जा रहा था। उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। 

उप जिलाधिकारी के आदेश संख्या 520 दिनांक 29 अप्रैल 2021 तथा प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की तथा अन्य व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त किये तथा उनके नंबर भी जारी किए। इसलिए हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्री पवन चौधरी ने श्रीमान एडीएम सिटी श्री शेलेन्द्र सिंह महोदय को दिनांक 29.04.2021 को इन दूरभाष नंबर 7303328816, 9560393353 पर फोन किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि परसो (दो दिनों) में ऑक्सीजन उपलब्ध करा देंगे। हम लोग निश्चिन्त हो गए कि इतने बड़े अधिकारी ने बोला है तो व्यवस्था हो जाएगी। इस वार्तालाप के सबूत श्री पवन चौधरी के पास है वहाँ तारण हार गैसेज पर जीटी रोड लोहा मंडी पर गैस वितरण किया जा रहा था जिसकी वीडियो नितिन शर्मा जिला मंत्री हिन्दू जागरण मंच गाज़ियाबाद ने बना ली जो साक्ष्य हेतु सुरक्षित हैं। और एडीएम सिटी श्री शेलेन्द्र सिंह के आश्वासन कि गैस आज उपलब्ध नही हैं कल या परषो में उपलब्ध करा दी जायेगी जिसे मानते हुए नितिन शर्मा वापस आ गये। समय बीतने पर श्री पवन चौधरी लगातार दूरभाष नंबर 7303328816,9560393353 पर कई बार फोन किया और एसएमएस सन्देश भेजा जिसका कोई जवाब नही दिया गया। 

हम लोग लगातार एसडीएम महोदय, सीएमओ महोदय को लगातार फोन करते रहे परन्तु उन्होंने फोन नही उठाया। मेरे पति श्री राजेश रॉय की हालत गम्भीर थी और ऑक्सीजन नही मिलने की वजह से असमय दुःखद निधन हो गया और हमारा सारा संसार बिगड़ गया मैं और मेरे छोटे बच्चे असहाय और अनाथ हो गये और हम लोगो का जीवन यापन करने का एकमात्र जरिया भी छीन गया। 

उन्होंने कहा कि अपराथ में दोषी सीएमओ अजय अग्रवाल, एडीएम महोदय शेलेन्द्र सिंह को दोषी मानती हूँ और उनपर हत्या और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा चलाया जाय। और मेरे परिवार के भरण पोषण हेतु उचित मुआवजा दिलाया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ