साहिबाबाद ,लाजपत नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने अपना तीज उत्सव धूमधाम से मनाया ।कार्यक्रम की शुरुआत दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई । सुधा श्रीवास्तव एवं डॉ संध्या शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में गाकर सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की ।उसके बाद महिलाओं व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रहा। जहाँ महिलाओं द्वारा रैंप वॉक और jसवाल जवाब द्वारा हुई तीज क्वीन का चुनाव अनुभवी, वरिष्ठ समाजसेवी अंजू जैन , पुष्पा सक्सेना , मधु सिंह तथा डॉक्टर सरिता गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल ने इस वर्ष की तीज क्वीन पूजा को ताज पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद से एडवोकेट अर्चना गौड द्वारा दूसरे नंबर पर स्मृति अरोड़ा व तीसरे नंबर पर प्रियंका को दुपट्टा पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गाजियाबाद महापौर द्वारा दुलारी समिति की छात्रों को भी पुरस्कार व सम्मान प्रदान करवाया गया । दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहना कर व पौधा भेंट कर स्वागत सम्मान किया । गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल जी द्वारा कार्यक्रम की खूब सराहना की गई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर गाजियाबाद सुनीता दयाल ,विशिष्ट अतिथि के रूप एडवोकेट अर्चना गौड एवं स्थानीय पार्षद हिमांशु शर्मा की धर्मपत्नी दिव्या शर्मा उपस्थिति रहीं । गरिमायी उपस्थिति में डॉ शिखा मिश्रा एवं एकता भारद्वाज रहीं । उपस्थित सभी महिलाओं ने सभी ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ । कार्यक्रम में दुलारी समिति के सदस्यओं मीनाक्षी शर्मा , सुधा श्रीवास्तव, स्मृति अरोड़ा रिंपी बिश्नोई, आरती रंजन शिल्पी बिश्नोई, स्वीटी सिंह ,आशा शर्मा, सारंधा, पुष्पा शर्मा ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ