गाजियाबाद : रोटरी क्लब, साहिबाबाद द्वारा आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद बाल मंदिर स्कूल, पटेल मार्ग गाजियाबाद में दिनांक 26 जुलाई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लगभग 80 बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई , बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया एवं स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया l कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि योग गुरु राकेश शर्मा द्वारा बच्चों को वैदिक मंत्र का उच्चारण कर कराया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए आशीर्वाद दिया गया l इस कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन अरुण शर्मा ने अपने सम्बोधन में क्लब के समाजसेवी कार्यों से अवगत कराया गया l
क्लब अध्यक्ष रोटे. शलभ अग्रवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि स्कूल की आवश्यकता के अनुसार क्लब हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेगा l कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भी वैदिक मंत्र का पाठ किया गया l
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार शर्मा व योग शिक्षिका अर्चना शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ रोटरी क्लब साहिबाबाद के सदस्य वीरेंद्र सिंह, विभा सिंह, तरु अग्रवाल, वीना शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता एवं आशीष दास के अलावा सुभाष चंद्र रस्तोगी, स्कूल की प्रधान अध्यापिका शोभा माथुर एवं समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही l
0 टिप्पणियाँ