Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रवि भाटी के अथक प्रयासों से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन युक्त 20 बेड़ों का आईसोलेशन सेंटर का शुभारंभ भाजपा युवा नेता पंकज सिंह ने किया

 गाज़ियाबाद: देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के सुपुत्र आदरणीय नीरज सिंह जी द्वारा प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद  मे समाज हित के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन युक्त 20 बेड़ों का आईसोलेशन सेंटर, निशुल्क PPE किट एवम दवाइयां वितरण,और अत्याधुनिक मशीन द्वारा निशुल्क आँखो के चेकअप केम्प का शुभारम्भ कर समाज को समर्पित किया l



समाजसेवक यूथ आईकान नीरज सिंह ने कहा मानव सेवा परमो धर्म: , इस कथन को चरितार्थ करते हुए एवं प्रधानमंत्री जी के "सेवा ही संघठन " को क्रियाविन्तित करने के लिए, उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद मे समाज हित के लिए इन सेवाओ का निशुल्क शुभारम्भ किया गया है l


कार्यक्रम के उपरान्त नीरज सिंह जी एवं श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य पार्षद सरदार सिंह भाटी,रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य द्वारा नगर निगम गाज़ियाबाद के स्वास्थ्य कर्मचारियों को निशुल्क PPE किट वितरित की गयीं,एवम गरीब परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरण की और निशुल्क वेपोराइज़र भाप मशीन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाणित कोरोना की दवाइयों की किट जरुरतमंदो को वितरण की गयी l 

श्री नीरज सिंह जी ने कहाँ की जब उन्हें भाजपा युवा नेता रवि भाटी जी से इस विषय पर सूचना प्राप्त हुई तो तुरंत उन्होंने अपनी इस आइसोलेशन सेंटर को देखने की इच्छा प्रकट करी, मे बड़े हर्ष के साथ ये कह सकता हूं की देश के युवा अगर इस प्रकार से समाजचिंतन करते हुए समाजहित मे कार्य करते रहे तो भारतवर्ष इस वैश्विक महामारी से जल्द मुक्ति प्राप्त करेगा. नीरज सिंह ने कहा की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इस बीमारी के खतरे को कम करती है इसलिए सभी इसका पालन करें एवं समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं.नीरज सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा नेता रवि भाटी को विगत एक माह से समाज हित मे किये जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनायें एवं साधुवाद दिया, उन्होंने कहाँ की उनके संज्ञान मे आया है की किस प्रकार रवि भाटी जी ने परिवार के खुद कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी समाज को निरंतर एक महीने से निशुल्क ऑक्सीजन एवम हर संभव प्रयास से सहयोग किया है, उसके लिए रवि भाटी एवं इनकी संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है. श्री नीरज सिंह ने रवि भाटी जी एवं उनकी युवा टीम को ऐसे सामाजिक कार्यों मे हर स्तर से सहयोग देने का आश्वाशन दिया


भाजपा युवा नेता रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने कहा की गाज़ियाबाद एक घनत्व आबादी वाला क्षेत्र है, यहाँ पर स्वास्थ्य से सम्भंदित जागरूकता एक बहुत बड़ी चुनौती है, कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने के बाद पार्षद जी एवं उनकी एक इच्छा थी की कुछ ऐसा प्रयास किया जाये की समाज को इस वैश्विक कोरोना महामारी मे सहयोग किया जा सके, समाज के सक्रिय शुभचिंतकों एवं समस्त प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधि एवम आदरणीय नीरज सिंह जी के सहयोग से आज ये मंगल कार्य समाज को समर्पित किया गया हैl 

श्रीराम मंदिर समिति सदस्य एवम पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ओजस अस्पताल के संस्थापक श्री अनिल सेठ जी, सारस्वत नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अजय सारस्वत जी,गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर,नर्सिंग स्टॉफ श्री किशन जी, बसंत साहू जी, अमित जी,गाज़ियाबाद डिस्पेंसरी की डॉ महिमा जी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र जी,डॉ राहुल जी का मे धन्यवाद देता हूँ जिनके नेतृत्व मे उनकी टीम यहाँ श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर मे अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, आँखों के डॉ श्री रविंदर शर्मा जी, राहुल जी को भी बहुत 2 धन्यवाद जिन्होंने स्वयं आगे आकर जनमानस के कल्याण हेतु अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क आँखों का कैंप लगा कर समाज कल्याण मे तत्परता दिखाई.l विशेष सहयोगी सर्वेश सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद l इस मोके पर कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव,पवन रेड्डी,शिव कुमार राघव, निरु शर्मा, सुदीप शर्मा,मुकेश यादव,एस के शर्मा,टिंकू, जिम्मी, अशोक भाटी,राजेंद्र चौधरी, वीरपाल कटारिया,सोनू चौधरी,पवन, राहुल, रामचंद्र प्रधान, नवीन पचौरी,साहिल कपूर, दीपक, मोनू, सोनू बजरंगी, गौरव बक्सी, उदयभान ठाकुर, रामपाल, रवि हिंदुस्तानी, डी. के पचौरी, रॉक भाई, कर्मवीर, चन्दर,साहिल, बबली चौहान , सोमनाथ चौहान, नेहा आदि लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ