Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधान मंत्री के क्षेत्र मे बाट माप विभाग की ब्लैक मेलिग वाली दिवाली

वाराणसी 12 नवम्बर बाट माप विभाग में अभी तक आपने फर्जी इस्पेक्टरों द्वारा व्यापारियों को विभाग की धौस दे कर ठगने की कहानी सुनी थी परन्तु इन दिनों विगत कई माह से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी महानगर के व्यापारियों को विभाग के असली इस्पेक्टरों द्वारा ठगने की सूचना प्राप्त हो रही है सूत्र बताते हैं कि इस्पेक्टरों द्वारा आए दिन बाट माप के नाम पर धौस दे कर व्यापारियों का चालान काटा जा रहा है और ठीक उसी वक्त सम्पर्क करने अन्यथा मामले को न्यायालय में भेजने की धमकी दी जा रही है इनकी गिरफ्त में छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक इनके शिकार हो रहे हैं और जब व्यापारी अधिकारियों से सम्पर्क करते है तो उन्हें मलदहिया या पाण्डेपुर के क्षेत्र के किसी निश्चित स्थान पर बुलाकर अपराध की श्रेणी समझा कर मोटे जुर्माने (शमन) को कम धनराशि में रफादफा करने की बात कहकर मोटी रकम वसूल की जा रही है। *दिवाली की वसूली जोरो पर*


वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण से भले ही व्यापारियों की कमर टूटी हो पर इस विभाग तैनात अधिकारी दिवाली के एक सप्ताह पूर्व से ही पेट्रोल पम्पो , नगर की बड़ी फैक्ट्रियों, बड़े दुकानदारों, गैस एजेंसियों, शॉपिग माल में फोन के माध्यम से अपनी धौस पर जमकर वसूली करने में मशगूल देखे जा रहे है सूत्र बताते है कि जिसमे 5000 से 25000 हजार रुपये तक की वसूली की सूचना है क्या योगी मोदी राज मे बाट माप जैसी संस्थान के अधिकारी को जिला प्रशासन और सरकार का कोई भय दिखता नजर नही आ रहा है या कही यह तो नही कि रिश्वत लो और रिश्वत दे कर छूटने की सहुलियत इनको उपलब्ध है तभी तो भ्रष्टाचार का यह सम्राज्य लगातार फैलता जा रहा है अब यह देखना है कि इन भ्रष्टाचारियो पर कब होगी इस तरह के भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध कार्यवाही ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ