साहिबाबाद : वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत हिंडन एयरफ़ोर्स से लगे क्षेत्र इरशाद गार्ड़न,गोल चक्कर सिकन्दरपुर गाँव और अन्य कई कालोनियों में हिंडन एयरबेस से छोड़ा गयाl
बरसात का पानी हज़ारों घरों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया ! इतनी बड़ी सैन्य सुरक्षा एजेंसी जिनके आला अधिकारियों को अपने इस एयर बेस के अंदर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने चाहियें थे ना कि गैर जिम्मेदाराना तरीक़े से हज़ारों घरों से बसी बस्तियों में इस तरह से पानी छोड़ देना चाहिए था! सैकड़ों लोगों के घरों में रखा हुआ सारा समान ही डूब गया महिलाएं और बच्चे सब बेघर हो गए ! कल जिलाधिकारी महोदय को एयरफोर्स स्टेशन से छोड़ जा रहे इस पानी की घटना से अवगत कराया जाएगा !, आज मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियो से मदद ली मोके पर पहुँचे निर्माण विभाग के जेई संजय गंगवार जी व मयंक भाई, पवन भाई सुपर सकर पंपिंग मशीन और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए ! जिससे जलभराव का स्तर काफी कम हो गया है !
0 टिप्पणियाँ