दिल्ली : टीवी शो "भाभी जी घर पर हैं" के आकर्षण की केंद्र रहीं.. गोरी मेम, सौम्या टंडन के शो छोड़ने की जानकारी मिल रही है। पता चला है कि सौम्या टंडन ने कोरोनावायरस के चलते,, शो के अगले एपिसोड की शूटिंग में आने से मना कर दिया है।
गोरी मेम सौम्या टंडन के शो छोड़ने से अंगूरी भाभी शिवांगी अत्रे भी हैरान है। उनका कहना है कि सौम्या टंडन के बिना मैं इस शो की कल्पना नहीं कर सकती। उनका कहना है कि बिना सौम्या टंडन के इस शो को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा..? यह इसके निर्माता ही जानें।उन्होंने सौम्या टंडन की तारीफ करते हुए कहा कि गौरी मैम के रूप में उन्होंने जो भूमिका अदा की उसके कारण दूसरों की बात छोड़िए...मैं खुद उनकी बहुत बडी फैन हो चुकी हूं।
0 टिप्पणियाँ