Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे रोड पर एक बार फिर चली नाव

लोनी रोड जोकि सहारनपुर दिल्ली नेशनल हाईवे कहां जाने वाला हाईवे अब नदी व झील में बदल गया जहां लोगों ने नेशनल हाईवे पर वोटिंग शुरू कर दी यही हाल लोनी क्षेत्र की गलियों का भी है यह रोड लगभग 10 वर्षों से अधूरा हैl


जिसमें काफी गहरे गहरे गड्ढे भी हैं और इन गड्ढों की वजह से काफी जाने भी जा चुकी है आपको बता दें कि इस रोड को बनवाने के लिए जनता ने काफी मशक्कत की है जबकि किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी परंतु बीजेपी सरकार में यह है देखा जाए तो केंद्र से लेकर के राज्य और सांसद विधायक चेयरमैन पार्षद भी बीजेपी के हैं परंतु क्या कभी इन लोगों का इस रोड पर आना जाना नहीं होता यदि होता है तो फिर लगभग 10 साल से यह रोड अधूरा क्यों हैl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ