गौतम बुध नगर :- पहलगाम में बीते दिनों हुए हमले को लेकर डॉ.शशि यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, अपनी जान गंवा बैठे। इस क्रूर घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ शशी यादव के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें मुख्य रूप से अम्बेडकर वाहिनी की राम सहेली , कोशाध्यक्ष खुशी यादव, विशन यादव , विशाल, मुस्कान कौशिक, कोहिनूर, महिनूर , प्रीति, रेखा, विश्वास आदि सहित महिलाओं सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यह मार्च न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश और इंसान की जान की कीमत को रेखांकित करने का प्रयास भी था।कुछ लोग इस हमले को धर्म से जोड़कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है। शशि यादव ने मार्च के दौरान कहा, “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। यह इंसानियत का दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा।” समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस हमले को खुफिया विफलता करार देते हुए सरकार से दोषियों को कड़ी सजा और पीड़ित परिवारों को 10 करोड़ रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की।मार्च में शामिल महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, जैसे “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “शहीदों को न्याय दो,” जो यह दर्शाते हैं कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। यह मार्च श्रीनगर के मक्का मार्केट और अन्य शहरों में हुए प्रदर्शनों की तरह ही था, जहां लोगों ने आतंकवाद को इंसानियत पर हमला करार दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “न्याय होकर रहेगा।” यह वक्त है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, शहीदों को न्याय दो न्याय दो।
0 टिप्पणियाँ