Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीएच-7 AOA अध्यक्ष समेत दस लोगों पर मुकदमा, 25 अप्रैल की शाम में हादसे के बाद लोगों में रोष

ग्रिल टूटने से बच्ची के बेसमेंट में गिरने का मामला, शिकायत के बाद जांच कर रही पुलिस

गाजियाबाद । क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-7 सोसाइटी में जर्जर ग्रिल टूटने से बच्ची 20 फीट नीचे बेसमेंट में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। इस संबंध में सोसाइटी के व्यक्ति ने सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव समेत दस लोगों और मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जीएच-7 सोसाइटी में रहने वाले

रजत गर्ग का कहना है कि 25 अप्रैल की शाम कुछ बच्चे विला संख्या 23, 24 और 25 के पीछे वाले पार्क में खेल रहे थे। उनमें से एक बच्ची खेलते-खेलते पार्किंग की क्षतिग्रस्त ग्रिल के पास पहुंच गई। ग्रिल पकड़ते ही वह टूट गई और बच्ची ग्रिल के साथ नीचे बेसमेंट में जा गिरी। जिस स्थान से बच्ची गिरी वहां से बेसमेंट की गहराई 18 से 20 फीट है। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सिर फटने से वह लहूलुहान हो गई।

रजत गर्ग के मुताबिक बच्ची को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि उसके सिर की हड्डी टूट गई है। बच्ची का आईसीयू में उपचार चल रहा है। रजत गर्ग का आरोप है कि ग्रिल के जर्जर होने के संबंध में पूर्व में एओए पदाधिकारियों और मेंटिनेंस 
विभाग के लोगों को जानकारी दी गई थी। एओए पदाधिकारियों और मेंटिनेंस के लोगों ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन जर्जर ग्रिल की आज तक मरम्मत नहीं कराई। आरोप है कि जिम्मेदार लोगों द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही और अनदेखी के कारण यह घटना हुई।

इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ घटना के संबंध में रजत गर्ग ने 26 अप्रैल को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर जीएच-7 सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक राय और जनरल सेक्रेटरी अमित राज के अलावा दीपक चौपड़ा, अजय सारश्वत, शरदचंद माथुर, राम सिंह, सुमित श्रीवास्तव, प्रहलाद कुमार, सुनील सिंह, प्रगति शारदा और मेंटिनेंस कंपनी निंमबस हारवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ