Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने डीएम से कहा आरटीई के बच्चो से अनावश्यक मांगने वाले स्कूलों पर हो एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिलों के लिए डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चो को उनका शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाने के लिए भरकस प्रयास कर रही है शिक्षाधिकारी और जिला प्रशासन बच्चो के दाखिले कराने का भरोसा तो देते हैं लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों के आगे बेबस और लाचार नजर आते है जिसका फायदा उठाकर स्कूल नियम के विरुद्ध जाकर आरटीई के चयनित बच्चो से छह महीने की स्टेटमेंट और तमाम अनावश्यक कागजात मांग कर उनके शिक्षा के मौलिक अधिकारों का माखौल उड़ा रहे है आज ऐसे ही एक अनोखे मामले और आरटीई के बच्चो के दाखिले सुनिश्चित कराने के लिए जीपीए की टीम जिलाधिकारी के दरवाजे पर पहुंची मामला है गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल बिहारीपूरा का जिसमें आरटीई के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आरटीई के अंतर्गत चयनित दुर्बल वर्ग एवं अलाभित समूह के बच्चो को 19 अनावश्यक कागजात जमा कराने की सूची थमा दी जो इस प्रकार है 
1.फैमिली मेंबर वर्क डिटेल 
2.फैमिली मेंबर क्वांटिटी डिटेल
3.फैमिली आधार कार्ड ऑल मेंबर्स 
4.मोटर बाइक की आरसी
5.लाइसेंस
6.पेन कार्ड 
7.एड्रेस प्रूफ
8.हाउस टैक्स स्लिप
9.इलेक्ट्रिसिटी बिल स्लिप 
10.इनकम सर्टिफिकेट 
11.कास्ट सर्टिफिकेट
12.सैलरी स्लिप 3 मंथ्स
13. राशन कार्ड 
14. बैंक पास बुक 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट 
15. ऑल फैमिली मेंबर राशन कार्ड 
16. बच्चे का रिपोर्ट कार्ड
17. बच्चे की टीसी सर्टिफिकेट
18. जमीन के कागज, फ़रद पटवारी से साइन वाला
19. पटवारी से बना हुआ जमीन का नक्शा

जीपीए ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि जिंदल पब्लिक स्कूल द्वारा खुलेआम आरटीई अधिनियम 2009 के नियमों का उलंघन कर आरटीई के अंतर्गत चयनित अभिभावकों के बच्चो की गरीबी का मखौल उड़ाया जा रहा इसी तरह जिले के अन्य स्कूलों द्वारा भी आरटीई के बच्चो से अनावश्यक कागजात मांग कर स्कूल स्टाफ को घर भेजकर जांच कराई जा रही है जिसकी शिकायत पूर्व में अनेकों बार आपसे की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल पर कोई कार्यवाई सुनिश्चित नहीं की गई जिसके कारण जिले के अनेकों स्कूल अनावश्यक कागजात मांगकर आरटीई के बच्चो को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित कर रहे है जीपीए ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिंदल पब्लिक स्कूल पर एफआईआर दर्ज करा स्कूल की मान्यता रद्द करने की संतुति की जाए एवं आरटीई के सभी बच्चों के दाखिले तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराए जाएं इस मौके पर अनिल सिंह , पूजा सिंह , धर्मेंद्र यादव, नरेश कुमार ,ज्योति भाटी, राहुल कुमार , मोहित मावी , रमा, श्यामेंद्र कुमार , दीपाली पाल, मीनू सिंह , जया, मनीष कुमार , अनीता पाल आदि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ