Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने "फुले" फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

जीपीए ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की अपील शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने वाली फिल्म "फुले" हो टैक्स फ्री 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज शिक्षा के महत्वपूर्ण विषय पर बनी फिल्म फुले को टैक्स फ्री करने के लिए देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिले के एडीएम सिटी गम्भीर सिंह को ज्ञापन सौंपा आधारित है यहां आपको बताना जरूरी है कि सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों और समाज के बहिष्कृत हिस्सों के लोगो को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई वह सन 1848 मे भारत की पहली अध्यापिका बनी और उन्होंने अपने पति ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर लड़कियों के लिए विद्यालय खोला इसके बाद इन्होंने 1864 में बेसहारा स्त्रियों के लिए एक आश्रय स्थल की स्थापना की और सभी वर्गों की समानता के लिए संघर्ष करने वाले ज्योतिराव फुले के धर्मसुधारक संस्थान सत्यशोधक समाज का विकास करने में अहम भूमिका निभाई सावित्रीबाई फुले के जीवन को भारत में स्त्रियों के अधिकारों का प्रकाश स्तंभ माना के साथ भारतीय नारी आंदोलन की जननी के रूप में भी जाना जाता है भारत के नारीवाद आंदोलन की जननी सावित्रीबाई फुले को जाति और लिंग के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव और अनुचित व्यवहार को समाप्त करने के लिए भी अतुल्य प्रयास किए "फुले "
 फिल्म के माध्यम से सावित्रीबाई फुले और ज्योतिराव फुले द्वारा भारत में लड़कियों के लिए शिक्षा के विद्यालय स्थापित करने एवं समाज में व्याप्त अनेकों कुरीतियों को समाप्त करने के संघर्ष को दिखाया गया है साथ ही फिल्म के माध्यम से शिक्षा के महत्व को भी समझाया गया है इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीएम सिंह को ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया गया है कि" फूले" फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रयास किए जाए जिससे कि इस फिल्म को अधिक से अधिक दर्शकों एवं अभिभावकों तक पहुंचने में मदद मिल सके और इसके संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सकेगा। एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने जीपीए को आश्वस्त किया है कि वो शासन को पत्र लिख फुले फिल्म को टैक्स फ्री कराने के लिए भरकस प्रयास करेंगे । इस मौके पर अनिल सिंह , राहुल कुमार , धर्मेंद्र सिंह, मीनू सिंह , ज्योति भाटी , राजू सैफी, नरेश कुमार , पूजा सिंह , जया , दीपाली पाल, अनीता पाल, मोहित मावी , रिजवान आदि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ