Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुलारी सामाजिक सेवा समिति द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड्स वितरण

साहिबाबाद श्याम पार्क एक्सटेंशन दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने हर बार की तरह आज रविवार को भी गरीब जरूरतमंद महिलाओं में लड़कियों को हमेशा की तरह सेनेटरी पैड निशुल्क वितरण किए ।दुलारी सामाजिक सेवा समिति पिछले काफी समय से महिलाओं व लड़कियों को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित करती आ रही है ।


साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान भी करती है लेकिन लॉक डाउन पीरियड में पिछले दो महीनों में दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने अपने आसपास रहने वाली लड़कियों व महिलाओं को समय-समय पर उनके निवास स्थान पर जाकर निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए। दुलारी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया लॉक डाउन पीरियड में इस समस्या और इसकी जरूरत की तरफ कम ही लोगों का ध्यान गया है । यह भी एक जरूरत है हर महिला के लिए ,हम हर महीने सेनेटरी पैड डिसटीब्यूट करते हैं इसलिए हमारे पास पहले से ही काफी स्टॉक रहता है इस कारण घर पर आने वाली, आसपास रहने वाली लड़कियों महिलाओं को देते आ रहे थे, लेकिन आज संडे को हमने इंदिरा कॉलोनी में जाकर , तथा जो सड़क किनारे व कालोनियो में झुग्गी बनाकर रहती हैं उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए। इस कार्य में मेरे साथ मीनाक्षी शर्मा सहयोगी रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ