Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोदी पोन लिमिटेड सरकारी अधिग्रहण भूमि घोटाला

गाजियाबाद : एम के मोदी व मनीष मोदी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज उपरांत एक साल पांच महीने से अधिक होने पर नहीं लगी चार्ज सीट- पुलिस मौन ?


मोदी नगर 4 जून । मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम0 के0 मोदी व मनीष मोदी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होते हुए भी एक साल पांच महीने से अधिक हो गए हैं । परंतु अभी तक पुलिस ने न्यायालय में चार्ज सीट दाखिल नहीं की है? 


मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक द्वारा भूमि घोटाला के संदर्भ में औधोगिक विकास अनुभाग- 3 उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ज्ञान प्रसाद त्रिपाठी के निर्देशानुसार मैसर्स मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मण्डल द्वारा 24 एकड़ की दी गई अनुमति के सापेक्ष में 25. 91 एकड़ भूमि का विक्रय कर दिया गया ।


उक्त भूमि घोटाले में हुयी अनिमितताएं के लिए श्री त्रिपाठी ने मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड मोदी नगर को प्रथम दृष्टया में दोषी मानते हुए व आयुक्त मेरठ द्वारा दी गयी संस्तुति के क्रम में मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर आई पी सी की धाराओं में कार्यवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी गाजियाबाद को दिये गये ।


जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 20 जनवरी 19 को थाना मोदी नगर में मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम के मोदी व मनीष मोदी तथा अन्य प्रबंधक मण्डल के सदस्य के विरुद्ध आई पी सी की धारा 409 एवं 420 में तत्कालीन तहसीलदार राम बहादुर सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था ।


ऐसा प्रतीत होता है कि आज भी कानून इनके पहिये के साथ घूमता है ? क्योंकि भूमि घोटाले में मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम0 के0 मोदी व मनीष मोदी तथा अन्य प्रबंधक मण्डल के सदस्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुए एक साल पांच महीनों से अधिक हो गए हैं पर अभी तक चार्ज सीट न्यायालय में दाखिल नहीं हुयी है ?


आश्चर्य तो तब हुआ जब पुलिस के एक अधिकारी ने मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम0 के0 मोदी व मनीष मोदी तथा अन्य प्रबंधक मण्डल के सदस्य के विरुद्ध संगीन आई पी सी की धारा 409 व 420 में मुकदमा दर्ज होते हुए रीजनल पासपोर्ट अधिकारी, गामा जी, भीकाजी पैलेस, आर0 के0 पुरम नई दिल्ली को अभियुक्तगण एम के मोदी व मनीष मोदी द्वारा दी गई अण्डर ट्रेकिंग को दृष्टिगत रखते हुए इनका पासपोर्ट जब्त व निरस्त न किये जाये की संस्तुति कर दी । 


ज्ञात रहे कि मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम0 के0 मोदी व मनीष मोदी ने अधिग्रहण भूमि में से करोड़ों रूपये की भूमि को अवैध एवं अनाधिकृत तरीके से अपने दम पर भूमि का विक्रय कर दिया । यहाँ तक की कुर्क भूमि को भी अपने अधिकारी राजीव गुप्ता से अवैध रूप से बैनामे करा कर करोड़ों रूपये वसूल लिये । 


उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सरकारी अधिग्रहण भूमि घोटाले को लेकर मैसर्स मोदी पोन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एम0 के0 मोदी व मनीष मोदी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होते हुए भी पुलिस अभियुक्तगणों के विरुद्ध चार्ज सीट में विलंब कर रही है । जिसका लाभ अभियुक्तगणों को मिल रहा है ? 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ