जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल द्वारा किया गया
इस अवसर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप , ए सी पी पूनम मिश्रा , श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग की गरिमामय सानिध्य भी सब को प्राप्त हुआ 
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ साथ मोहन नगर तिराहा और राज नगर एक्टेंशन पर निस्वार्थ सेवा के लिए बधाई दी। पुलिस उपायुक्त नगर और नगर आयुक्त द्वारा भी सिविल डिफेंस और कंट्रोल रूम पर कार्य कर रहे सभी विभागों के अधिकारियों को इस पुनीत कार्य में दिल से कार्य करने के लिए बधाई दी।
चीफ वार्डन ललित जायसवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का विधिवत धन्यवाद दिया गया।
आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को कांवड़ मेला श्रावण शिवरात्रि सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे का कैंप कार्यालय मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप के द्वारा रिबन काटकर सिविल डिफेंस मोहन नगर कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप ने सिविल डिफेंस टीम की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन तन मन से कावड़ मेला श्रावण शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सड़कों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं ।कार्यक्रम मुख्य रुप से चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल,डिप्टी कंट्रोलर श्री रविन्द्र प्रताप के नेतृत्व में एडीसी गुलाम नबी ,डिविजनल वार्डन कैंप प्रभारी श्री ए के जैन, ए के ठाकुर के देखरेख में किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम मे पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन राजेंद्र शर्मा , डिविजनल वार्डन रिजर्व हर्ष वर्मा , डिप्टी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार , मंजूर हसन, संजय गोयल , स्टाफ ऑफिसर वीरेंद्र सिंह,आई सी ओ नितिश सिंह ,जुगेंद्र सिंह, विनोद शर्मा,अनिल तिवारी,उमेश गुप्ता, पोस्ट वार्डन विनय सिंह,याकूब डब्बास,आशिक अली , मोहम्मद साद, अनिल सिंह, राशीद, सतवीर कुमार, रविन्द्र कुमार, रेखा गुप्ता , प्रेम सिंह,किशोरी लाल, विपिन भारद्वाज, नागेंद्र सामल,योगेंद्र श्रीवास्तव, अनस सैफी एवं फायर फाइटर उपस्थित रहे ।
इस कैंप में विशेष रूप से फर्स्ट एड, रेस्क्यू एवं फायर की टीम एवं इक्यूपमेंट की व्यवस्था की गई है ।साथ ही महिलाओं की विशेष टीम भी महिला कांवरियों की सेवा हेतु लगाया गया है और इस अवसर पर सिविल डिफेंस के ए के ठाकुर, सुजीत प्रसाद, दीपक अग्रवाल, हर्ष वर्मा, राजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, दिव्यांशु रवि अग्रवाल, संजय गोयल आदि अनेकों वार्डन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ