Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गाजियाबाद में ग्लोबल लेक्चर सीरीज का आयोजन

Ghaziabad :-आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गाजियाबाद में 17/7/2025 को पीजीडीएम सत्र (2025-27) के प्रतिभागियों हेतु "मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी" विषय पर ग्लोबल लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने उपस्थित गेस्ट स्पीकर प्रो. डेविड डब्लू स्टीवर्ट, प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग एंड बिजनेस लॉ, लोयला मेरीमाउंट यूनिवर्सिटी, (यू एस ए)का स्वागत किया तथा छात्रों से बदलते वैश्विक परिप्रेक्ष्य में मार्केटिंग तथा बिजनेस के नवीन आयामों तथा टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोसेस को अच्छी तरह देखने और समझने का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र सूद, निदेशक (पी आर) ने भी वर्तमान शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला साथ ही छात्रों से टेक्नोलॉजी पर आधारित शिक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। प्रो डेविड ने अपने उद्बोधन में मार्केटिंग के गूढ़ तथ्यों, वैल्यू बेस्ड मार्केटिंग स्ट्रेटजी, प्रोसेस एवं अकाउंटेबिलिटी पर चर्चा की। उन्होंने भारत के तेज़ी से उभरते हुए विकास, अर्थव्यवस्था और विस्तृत संभावनाओं और कार्यक्रम की सराहना की। अपने संबोधन के दौरान सेवन वीज ऑफ बिग डाटा और इसकी उपयोगिता पर वार्ता की। प्रतिभागियों के लिए यह चर्चा काफी उत्साह वर्धक और लाभप्रद रही । सभी छात्र इस प्रकार के आयोजन से काफी प्रसन्न थे।
डॉ आर पी चड्ढा, चेयरमैन, आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप ने इस आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की और अपनी शुभकामना व्यक्त की। श्री अर्पित चड्ढा, वाइस चेयरमैन, आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप ने सभी प्रतिभागियों को कौशल विकास और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मैनेजमेंट में उपयोग पर बल दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट निरंतर एक निश्चित अंतराल पर इस प्रकार के अकादमिक कार्य क्रम जिसमें गेस्ट स्पीकर सेशन, सेमिनार, वर्क शॉप, एफडीपी का आयोजन करती है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, कॉरपोरेट एक्सपर्ट्स और रिसर्चर्स को आमंत्रित किया जाता है एवं गुण वत्ता पूर्ण शिक्षा पद्धति विकसित की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ