Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद को एनबीए मान्यता प्राप्त

Ghaziabad :- नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन(राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) द्वारा आई टी एस मोहन नगर गाजियाबाद के सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (एमबीए, एमसीए एवं पीजीडीएम) को अपने मूल्यांकन एवं अनुशंसा के आधार पर एक्रेडिटेशन की मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता गुणवत्ता आश्वासन(क्वालिटी एश्योरेंस)और शिक्षण प्रणाली में क्रमानुगत सुधार तथा विकास के आधार पर संस्थान के कार्यक्रम का आलोचनात्मक मूल्यांकन के आधार पर प्रदान की जाती है साथ ही सत्यापित किया जाता है कि संस्थान और इनके द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम समय समय पर बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों और मानकों को पूरा करता है साथ ही उनसे बेहतर प्रदर्शन भी करता है
एनबीए द्वारा मान्यता का उद्देश्य कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरों पर तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और मान्यता प्रदान करना है जिससे छात्र, शिक्षक, नियोक्ता कर्मचारी और सभी आम जनता लाभान्वित होते हैं और निरंतर सुधार प्रक्रिया से वर्तमान वैश्विक प्रतियोगिता में शामिल हो कर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
आई टी एस गाजियाबाद के सभी प्रोग्राम को बारीकी से विभिन्न मानकों और मापदंडों जैसे शिक्षण प्रणाली गुणवत्ता,प्रोग्राम एजुकेशनल ऑब्जेक्टिव्स, कोर्स करिकुलम, टीचिंग लर्निंग प्रोसेस, कोर्स एंड प्रोग्राम आउटकम्स, छात्रों के उज्ज्वल प्रदर्शन, शिक्षकों के अकादमिक योगदान , उच्च स्तरीय सुविधाएं एवं निरंतर सुधार के आधार पर संस्थान के सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम को मान्यता प्रदान की गई।
संस्थान के इस उच्च स्तरीय उपलब्द्धियों के लिए आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, सचिव श्री भूषण अरोड़ा एवं निदेशक (पीआर) श्री सुरेंद्र सूद ने आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गाजियाबाद के निदेशक डॉ अजय कुमार, आई टी एस गाजियाबाद, निदेशक (आई टी) डॉ सुनील कुमार पाण्डे को उनकी कार्य क्षमता, सूझ बूझ एवं सफल नेतृत्व के लिए बधाई दी साथ ही एनबीए कार्य टीम के सभी सदस्यों, समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, एलुमनाई एवं सभी सपोर्ट स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस हेतु समस्त परिसर में खुशी का आलम है, आगे और नए बेंचमार्क स्थापित करने हेतु जुनून और प्रोत्साहन का माहौल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ