लोनी :- भाजपा नेता ईश्वर मावी ने दिल्ली सहारनपुर रोड व बन्थला ढिकौली रोड के निर्माण को लेकर शनिवार को सांसद अतुल गर्ग और पीडब्लूडी अधिकारियों से मुलाकात की।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सांसद अतुल गर्ग को बताया कि लोनी बॉर्डर से लेकर पुश्ता चौकी तक की सड़क पिछले कई वर्षों से ख़राब पड़ी है जिसके कारण लाखों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि यह सड़क लोनी की लाइफ लाइन है उन्होंने सांसद अतुल गर्ग को यह भी बताया कि बन्थला ढिकौली रोड को पीडब्लूडी विभाग ने वर्ष 2014 में बनाया था लेकिन अब यह सड़क भी जगह जगह से टूटने लगी है जिसके कारण दर्जनों गांवों के हज़ारों लोग परेशान हो रहे हैं।
मुलाक़ात के दौरान सांसद अतुल गर्ग ने भाजपा नेता ईश्वर मावी को बताया कि जल्दी ही लोनी बॉर्डर से पुश्ता चौकी वाले हिस्से व बन्थला ढिकौली रोड को बनवाया जायेगा इसके लिए उनकी पीडब्लूडी अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।
सांसद अतुल गर्ग से मुलाकात के बाद भाजपा नेता ईश्वर मावी ने पीडब्लूडी के सहायक अभियंता डीके शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनसे दिल्ली सहारनपुर रोड व बन्थला ढिकोली रोड के बारे में जानकारी ली।
भाजपा नेता ईश्वर मावी से मुलाकात के दौरान सहायक अभियंता डीके शर्मा ने उन्हें बताया कि लोनी बॉर्डर से पुश्ता चौकी तक की दोनों ओर की सड़क को सीसी से बनाया जाएगा जिसकी कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा, सहायक अभियंता डीके शर्मा ने बताया कि बन्थला ढिकौली मार्ग के निर्माण की भी कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है स्वीकृति मिलने के बाद उसका भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ