साहिबाबाद। श्याम पार्क मेन कॉलोनी के आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल में मदर्स-डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल मेनेजमेंट ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया और उनको उपहार देकर सम्मानित किया। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की 36 बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्व भर में मदर्स-डे मई के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है।
मदर्स डे के अवसर पर आर्यन एकेडेमी स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका नेहा कुमारी ने सभी आमंत्रित माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि - मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा ब्रह्मांड समाहित है। माँ बच्चे की पहली गुरु होती है, जो उसे इस दुनिया में आने से पहले ही जीवन जीने के पाठ सिखाती है। मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान की किसी चीज से तुलना ही नहीं की जा सकती। हमारे पुराणों में मां का स्थान ईश्वर से भी ऊपर बताया गया है। यह दिन माताओं के प्रति आभार और प्रेम प्रकट करने का विशेष अवसर होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने माता-पिता के साथ समय नहीं बिता पाते। मदर्स डे एक ऐसा अवसर है, जब हम रुककर अपनी मां को धन्यवाद कह सकते हैं। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारी जिंदगी में जो भी सुख - सुविधाएं हैं, उनमें मां का त्याग और परिश्रम छिपा है। ऐसे में हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उनके प्रति अपने प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता को रोजाना व्यक्त करें। हमें चाहिए कि हम मां के साथ समय बिताएं, उनकी भावनाओं को समझें ! आज का मदर्स-डे का आयोजन उपरोक्त सभी संकल्पों को अपने मन में दोहराने का एक प्रयास है।
आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल की एक अन्य अध्यापिका अन्नू शर्मा ने सभी आमंत्रित माताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्यन एकेडेमी स्कूल को शिक्षा जगत में स्थापित हुए 22 वर्ष से अधिक हो चुके हैं और अपने अनुभव के आधार पर हमारा यह स्पष्ट मानना है कि माँ जिस प्रकार बच्चे को एक गुरु के समान उसका मार्गदर्शन करती है; ठीक उसी प्रकार सभी माताएँ सभी स्कूल के समुचित विकास में अपना समान योगदान प्रदान करती हैं। हमारा आर्यन एकेडेमी स्कूल परिवार शिक्षा के क्षेत्र में जो भी उपलब्धियां हासिल कर सका है उन सभी के पीछे हमारे स्कूल के पेरेंट्स के सहयोग के बिना असंभव था। अन्नू शर्मा ने उपस्थित पेरेंट्स से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी आप अपना सहयोग और मार्गदर्शन बनाए रहें और हमारी कमियों को दूर करने में सहयोग करते रहें। मदर्स डे के अवसर पर आमंत्रित माताओं के लिए ‘म्यूज़िकल चेयर’ खेल का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में हल्के जलपान की व्यवस्था की व्यवस्था रही।
कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में सिमरन बर्तवाल, मीनाक्षी भण्डारी, ममता त्यागी, मुस्कान शर्मा, प्रीति, रितिका शर्मा, निशा, सलमा, प्रीति, इत्यादि अध्यापिकाओं के अलावा सिमरन, प्रियांशी, वैष्णवी, साक्षी इत्यादि छात्राओं के साथ स्कूल प्रबंधक ईशान गौड़ का विशेष सहयोग रहा।
प्रेषक : संजीव गौड़ , निदेशक, आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल
0 टिप्पणियाँ