Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को वोटर हेल्पिंग एप डाउनलोड करवाकर

Ghaziabad :मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की electoral literacy club एवं एनएसएस ने द्वितीय एकदिवसीय शिविर में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को वोटर हेल्पिंग एप डाउनलोड करवाकर उसके बारे में जानकारी दी। E L C इंचार्ज Dr अलका चौधरी ने छात्राओं को वोट का महत्व बताया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पल्लवी शर्मा ने कहा वोट हमेशा सोच समझकर योग्य प्रतिनिधि को देना चाहिए।
 शिविर के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने लोगों को वोटिंग हेल्पिंग अप के बारे में जागरूक करवा कर वोट जरूर डालने की अपील की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू चावला, रजिस्टर श्रीमती शशि खन्ना ने छात्राओं को वोट का सदुपयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर 
श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती स्मृति सिंह, श्रीमतीनेहा माहेश्वरी , Dr..आंचल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ