Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की प्रथम रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम प्राथमिक खण्ड का किया उद्घाटन, रेपिड ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, प्रथम टिकट लेकर बने पहले रेपिड ट्रेन यात्री

 गाजियाबाद:हम जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी स्वयं करते हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजनता ही मेरा परिवार है और परिवार ही मेरी प्राथमिकता है: श्री नरेन्द्र मोदी

मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है: हरदीप पुरी, रेपिड ट्रेन (नमो भारत) में गति, आधुनिकता सहित अनेक अच्छाईयां है जो कि नये भारत के नये संकल्पों को परिभाषित करता है: श्री मोदी

मोदी जी का नवरात्रि के अवसर पर देश की पहली रेपिड ट्रेन (नमो भारत) उत्तर प्रदेश की जनता को विजयदशमी का उपहार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बॉक्स: रेपिड ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी की दूरी तय करते हुए यात्रियों को सुगम व सकुशल अपने गमत्वय तक अल्प समय में पहुंचायेगी। रेपिड ट्रेन साहिबाबाद से शुरू होकर गाजियाबाद, गुलधर होते हुए दुहाई तक चलेगी।
गाजियाबाद।आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत की प्रथम रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम साहिबाबाद से दुहाई डिपो के प्राथमिक खण्ड का उद्घाटन किया गया तदोपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी ने रेपिड ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस शुभ अवसर पर उनके साथ केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद रहे। रेपिड ट्रेन का प्रथम टिकट खरीदकर माननीय प्रधानमंत्री जी रेपिड ट्रेन के प्रथम यात्री बने। यात्रा के दौरान उन्होने रेपिड चालक, अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता की। रेपिड ट्रेन में उनके साथ विद्यार्थियों ने भी यात्रा की जिनके साथ उन्होने बातचीत भी की। यात्रा के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी वसुन्धरा में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचे जहां उनके पहुंचते ही मोदी जी के जयकारों से पूरी जनसभा गूंज उठी, मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था कि धरती से आसमां तक मोदी जी जिन्दाबाद के नारे से गूजांमान हो रहा हो। मंचासीन होने के उपरांत केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी ने उन्हें रेपिड ट्रेन का मॉडल भेंट स्वरूप दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका सम्मान किया और मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इसी दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेगलुरू में मेट्रो ट्रेन का वर्चुवल उद्घाटन भी किया।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी ने अपने सम्बोधन में सभी आये गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में कुछ भी नामुमकीन नहीं है क्योंकि मोदी हैं तो मुमकीन है। मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का नवरात्रि के अवसर पर देश की पहली रेपिड ट्रेन (नमो भारत) उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता विजयदशमी के उपहार के रूप में भेंट करने पर प्रदेशवासियों की ओर से आभार और धन्यवाद करता हूं। उन्होने कहा कि इन साढ़े नौ वर्षों में देश ने वल्र्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखा और इस अमृत काल में पांच सौ रेलवे स्टेशनों का पुर्नरोद्धार किया गया। वन्दे भारत एक नये भारत का दर्शन करा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में पांच सिटी में मैट्रो ट्रेन संचालन किया जा रहा है और फरवरी 2024 में आगरा में मेट्रो रेल का संचालन किया जायेगा तथा समस्त मैट्रों संचालित शहरों में रेपिड ट्रेनों का भी संचालन शीघ्र किया जायेगा। वाराणसी में भी विश्व की सबसे पुरानी काशी ऐतिहासिक नगरी में इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, नवबोट इत्यादि विश्व स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। देश के अमृत काल में दुनिया में भारत पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। देश का 12 लेन हाईवे एक सपना था लेकिन मोदी है तो मुमकिन है, साढ़े चार घंटे की यात्रा अब मात्र 45 मिनट में तय की जा सकती है। रेपिड ट्रेन द्वारा दिल्ली से मेरठ तक कम समय में यात्रा की जा सकेगी। नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा यह उपहार देने पर उनका आभार प्रकट करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने उद्भोधन भारत माता जी जय के नारों से उद्घोष करते हुए किया। उन्होने कहा कि मेरा परिवारजनों आज से 04 वर्ष पूर्व मैने दिल्ली में रेपिड ट्रेन की परियोजना का शिलान्यास किया था आज उसका उद्घाटन भी कर दिया है। हम जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैंं। कहा कि मेरा बचपन रेलवे प्लेट फार्म पर बिता है आज रेलवे प्लेटफार्मों का कायाकल्प व नये स्वरूपों का उद्घाटन करना, यह अनुभव मुझे प्रफुल्लित कर रहा है। मां नवदुर्गा के पावन नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज मां कात्यानी के आशीर्वाद से इस कार्य का शुभारम्भ हुआ है जो कि इस तीसरे दशक में देश के अधिकतर राज्यों तक पहुंचेगा। इस रेपिडेक्स में ड्राइवर से लेकर सामान्य कर्मचारी सभी महिलाऐं है जो कि हमारे देश की नारी शक्ति को दर्शाता हैं। रेपिड ट्रेन (नमो भारत) में गति, आधुनिकता सहित अनेक अच्छाईयां है जो कि नये भारत के नये संकल्पों को परिभाषित करता है। आज भारत देश हर क्षेत्र में प्रगति पथ पर है हमने 5जी लांच किया, चन्द्रयान को चन्द्रमा पर उतारा है, भारत देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है, पहले भारत विश्व खेलों में 01 मेटल लाने में भी असर्मथ था और आज भारत ने खेल पदकों में 100 मैडल प्राप्त कर रहा है जो कि आगे और भी बढ़ेगे। डिजिटल लेन देन में भारत टॉप पर है। कोरोना महामारी में भारत ने भारतवासियों सहित अन्य कई देशों के नागरिकों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत ने जी20 सम्मेलन में सभी देशों आमंत्रित कर पूरे विश्व में अपनी ख्याति अर्जित की है। भारत लडाकू विमानों सहित समुद्री विमान स्वयं बना रहा है। भारत आज डिजिटल, औघोगिक सहित सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कर रहा हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रदेशों के विकास से ही देश का विकास होना सम्भव है। प्रधानमंत्री जी ने अंत में सभी जनता जनार्दन से अपील की जिस प्रकार वह अपने घर और वाहनों की सफाई—सुरक्षा का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार रेपिड ट्रेन सहित अन्य सरकारी सम्पत्तियों का भी ध्यान रखे क्योंकि यह भी आपकी सम्पत्ति है। हमारा प्रयास है कि जनता स्वच्छ हवा में सांस ले, स्वछता में रहे और सुरक्षित रहते हुए एक सम्पन्न, समृद्ध, स्वस्थ व सकुशल परिवार रहे। जनता मेरा परिवार है और परिवार ही मेरी प्राथमिकता है।
मंचासीन अतिथियों में मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री वी.के.सिंह, बागपत सांसद सत्यपाल मलिक, कर्नाटक मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता त्यागी, गाजियाबाद के सभी विधायक सहित धौलाना एवं नोएडा के विधायक सहित अन्यमान्य सदस्य मौजूद रहे। हजारों की संख्या में देवतुल्य जनता मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ