Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भरत श्री राम मिलाप देख दर्शक भाव विह्वल हो उठे

Ghaziabad : रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर के द्वारा चल रही रामलीला में भरत-राम मिलाप का आयोजन किया गया . इस बार रामयण कला संगम समिति लाजपत नगर के द्वारा लाजपत नगर में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते हैं. प्रतेक वर्ष जब भगवन श्री राम और भरत मिलाप होता है भव्य, दिव्य और मनमोहक लगता है. बता दें जिसमें श्रद्धालु हजारो की संख्या में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के मिलन की लीला का आनंद लेते हैं. राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों का मिलन देख दर्शक भाव विह्वल हो उठे। इस दौरान कुछ दर्शन अपने आंसू नहीं रोक पाए और वे भक्ति-भाव से ओतप्रोत होकर रोने लगे। भरत के आने की सूचना पर श्री राम सजल नयनों से बाहें पसार कर दौड़ पड़ते हैं। भरत को जब उन्होंने उठाकर गले लगाया तो लोग भाव विह्वल हो उठे। इसके बाद इसके बाद दोनों भाइयों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहां मौजूद जनता-जनार्दन भावविभोर होकर दोनों भाइयों का जयकारा लगाते हुए पुष्पवर्षा करती है। रामायण कला संगम समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह ने बतया की आज का जो मंचन है हमे यह सिखाता है कि सभी भाइयो के बीच इतना ही प्रेम होना चाहिए ताकि आपस में कोई भी भाई-भाई का विवाद ना हो, आज के सभी को भरत राम सा भाई होने की आवश्कता है | रामलीला में मोजूद समिति के सदस्यों में मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, नीटू सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, अनिल सिरोही, सालिकराम सिंह, अभिमन्यु मिश्रा, पंकज गोयल, टैंक बहादुर (टिंकू), सुरेश कसाना, बी.एल. गोस्वामी, बिजेंद्र सिंह मास्टर जी, के.के. सिंह, चेतन ठाकुर, विनोद बालियान, आशीष पंडित, विनय कुमार, आशीष जैन, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ