Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में एक दिवसीय सी0डी0ई0 कार्यशाला का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के पब्लिक हेल्थ एंड डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा दिनांक 27 जुलाई, 2023 को एक दिवसीय सी0डी0ई0 कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘‘डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन फॉर टोबैको सिजेशन‘‘ था। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के 100 से अधिक बी0डी0एस0 छात्र, इंटर्न एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।  

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 सुमेधा कुशवाह थी। वर्तमान में डॉ0 सुमेधा लोंगो फैकल्टी ऑफ बिजनेस हंबर कॉलेज की पीटी प्रोफेसर, सीईओ-जीआईपीएचआई है। डॉ0 सुमेधा ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये है।  

उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य एवं सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें।  

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने सभी प्रतिभागियों को स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इसके साथ ही उन्होंने इस डिजिटल ऐप के उपयोग पर जोर दिया, जिसका उपयोग शहरी क्षेत्रों में चिकित्सकों द्वारा तंबाकू समाप्ति के लिए किया जा सकता है।  

इस कार्यक्रम का पूर्ण विवरण एच0ओ0डी एंड प्रोफेसर, डॉ0 भुवन दीप गुप्ता द्वारा दिया गया।
कार्यशाला के दौरान डॉ0 सुमेधा द्वारा ‘‘डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन फॉर टोबैको सिजेशन‘ विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने डिजिटल तकनीक के उपयोग से तंबाकू मुक्ति से निपटने के विभिन्न तरीकों के बारे में सभी प्रतिभागियों का जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धूम्रपान या तंबाकू चबाने की आदत वाले जटिल रोगियों को संभालने और इन रोगियों के निदान और मूल्यांकन के बारे में जानने के लिए डिजिटल ऐप के महत्व के बारे में सबको अवगत कराया। अंत में डॉ0 सुमेधा ने इस ज्ञानवर्धक मंच को आयोजित करने के लिए संस्थान का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।  

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ