Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गये समर कैंप का हुआ समापन

Ghaziabad : भारत विकास परिषद साहिबाबाद द्वारा समर कैंप का आयोजन  22 मई से 28 मई तक श्री सनातन धर्म मंदिर राजबाग में किया गया, यह कैंप सतरंगी कार्यशाला के रूप में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए था इसमें 107 बच्चे एवं बड़े लाभार्थी के रूप में रहे, इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट ,मेहंदी, डांस ,मोमबत्ती बनाना, फन विद मैथ्स, योगा एवं अन्य कई वस्तुएं सिखाई गई, इस कैंप में भारत विकास परिषद के दो-तीन प्रांतीय दायित्व धारियों की रोजाना ही उपस्थिति रहे, उन्होंने इस कैंप में आकर बच्चों का एवं आयोजित करने वालों का उत्साहवर्धन किया।
सिखाने वालों एवं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट बांटे गए एवं उसके बाद भंडारा वितरण किया गया।
28 मई को ही भारत विकास परिषद साहिबाबाद द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 120 लोगों ने अपनी आंखों को चेक कराया एवं छह लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए कहा गया।
इसमें भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज सक्सेना जी, प्रांतीय नेत्र चिकित्सा शिविर चेयरमैन श्री योगेश कंसल जी ,प्रांतीय नेत्र चिकित्सा शिविर संयोजक श्रीमती बीना अग्रवाल जी ,अनिल भारद्वाज ,जयनारायण वत्स, ज्योत्सना गौतम
राष्ट्रीय समिति सदस्य अनिरुद्ध अग्रवाल , कुलभूषण अग्रवाल , विभा सिंह, विनेश सिंह प्रियंका वर्मा एवं साहिबाबाद शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सचिव सनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के के शर्मा, महिला संयोजिका अंजू गुप्ता, कार्यक्रम संयोजिका विशाखा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, शोभा गुप्ता, सिमरन अरोड़ा, गीता शर्मा , निशी शर्मा अरुण शर्मा, एम पी अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, आशा अरोड़ा,वी के वर्मा शैदी, भावना सिंह, नीता गोयंका सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ