Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। बेहतरीन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में जिला विज्ञान क्लब, बागपत के सौजन्य से नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बागपत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक और राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत की प्रधानाचार्य डॉ प्रीति शर्मा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वाधान में नवप्रवर्तन कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान, मजदूर, मैकेनिक, शिल्पकार जैसे उन नवप्रवर्तकों को आगे लाने का प्रयास किया गया, जिनका विज्ञान से दूर-दूर तक संबंध नहीं होता। ये लोग सिर्फ अपनी बुद्धि के बल पर नई-नई तरह की मशीनें नई-नई तरह की चीजें व उत्पाद बना लेते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों के हुनर को लोगों के सामने लाने का था। नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला उद्यान विभाग, कृषि विभाग, अनेकों स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ियों, आईटीआई के छात्राओं तथा अन्य नवप्रवर्तको ने प्रतिभाग किया। इन सभी के द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों को सभी ने सराहा और स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। नव प्रवर्तन कार्यक्रम में भारत की विभिन्न कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए आईटीआई खेकड़ा की छात्राओं ने प्रथम स्थान, अमन को आईसीटी के द्वारा समस्त युवाओं को जागरूक करने और रणवीर को रोबोटिक्स में मेक इन इंडिया के तहत नई टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए दूसरा स्थान, बेहतरीन और उच्च गुणवत्ता की सामग्री को तैयार करने की लिए स्वयं सहायता समूह व ऑर्गेनिक फार्मिंग में बहुत अच्छा प्रोजेक्ट तैयार करने वाले मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता व वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन और प्रमुख संवाददाता विजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने व नए-नए इनोवेशन ढूंढने तथा उनको सबके समक्ष लाने के लिए सम्मानित किया गया। एमआईआईटी मेरठ द्वारा एसीआईसी के सदस्यों द्वारा प्रर्दषित मशीनों ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में पर्यावरणविद सुरेश चन्द शर्मा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक राहुल व राशिद द्वारा आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमारी, इंदु, हुकुम सिंह, पूनम, मंजू, रवीना, अमित, रोहित, दीपक सहित अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक, स्टॉफ के सदस्य व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ