Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्राओं द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

Ghaziabad : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय की एन.एस.एस. शाखा की छात्राओं द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया....इस शिविर के अंतर्गत छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ली गई तथा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया....
       प्रस्तुत एकदिवसीय शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों की संक्षिप्त जानकारी देना रहा...
       महाविद्यालय की एन.एस. एस. की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों का गुलाब का फूल देते हुए पालन करवाया तथा विभिन्न पोस्टर्स व नारों जैसे- 'दुर्घटना से देर भली', हैलमेट लगाएं, जीवन बचाएं', ' नज़र हटी, 'दुर्घटना घटी' आदि नारों के माध्यम से सड़क पर चलने वाले द्विपहिया वाहन वालों को हैलमेट लगाने, चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाने, नशे में गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने तथा पद यात्रा करने वालों को सम्मान देने एवं सड़क के बजाय, फुटपाथ पर चलने हेतु प्रेरित किया। 
        प्रस्तुत एकदिवसीय शिविर में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना जी व कार्यक्रम की संयोजिका गीतांजलि खुराना ने एस.एस.एस की छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान के नियमोें का सख्ती से पालन करने के निर्देश देते हुए तथा उसकी महत्ता समझाते हुए रैली को हरी झंडी दिखाई। 
        प्रस्तुत रैली में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती हिमानी त्यागी, शिखा तिवारी, अदिति, डॉ.अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति, श्रीमती नेहा माहेश्वरी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ