Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर मे एस आई पी प्रतियोगिता "अनुभव- 2022" का आयोजन


Ghazibad: आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर,   में  19 नवम्बर को संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में एस आई पी प्रतियोगिता "अनुभव -2022" का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता  का उद्घाटन आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, मुख्य अतिथि  डॉ मनोरंजन शर्मा, चीफ इकोनॉमिस्ट , इनफॉर्मेटिकस रेटिंग्स, न्यू डेल्ही,  गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ विकास मदान, सीनियर डायरेक्टर, एक्सेंचर  एवं डॉ पुष्पेंदर कुमार, प्रोफेसर, किरोड़ीमल कॉलेज (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली) , 
आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला  एवं  कन्वेनर डॉ पुनीत कुमार द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न किया गया।
 इस अवसर पर आई टी एस  - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने  प्रतिभागियों और आयोजन टीम के सदस्यों को अपनी शुभकामनाए दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही एस आई पी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों  को आए हुए विशिष्ट अतिथियों के अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों  का स्वागत किया एवं इस प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया। डॉ पुनीत कुमार ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत  की ।
गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ पुष्पेंदर कुमार ने रिसर्च स्किल डेवलपमेंट एवं क्रिएटिविटी विकसित करने पर जोड़ दिया । डॉ विकास मदान ने  कौशल विकास, व्यावहारिक गुण तथा आचरण निर्माण पर बल दिया। चीफ गेस्ट डॉ मनोरंजन शर्मा ने सफल प्रोफेशनल बनने हेतु आवश्यक गुणों के विकास एवं ग्लोबल इकोनॉमी पर चर्चा की।
यह  प्रतियोगिता चार सत्रों में आयोजित की गई जिसमें  क्रमशः डॉ पुष्पेंदर कुमार, प्रोफेसर, किरोड़ी मल  कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली , डॉ अनुपमा महाजन, प्रोफेसर, भारती कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, डॉ पूनम सेठी, एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदू कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली एवं मि अनुराग शर्मा कंसल्टेंट, डिलाइट  ने  क्रमशः प्रत्येक सत्र में न्यायाधीश की भूमिका में अपना योगदान दिया। 
इस प्रतियोगिता में  समस्त दिल्ली एन सी आर क्षेत्र एवं नॉर्थ इंडिया के विभिन्न  कॉलेज के  प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर मार्केटिंग  एरिया से अनुभी सिन्हा, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर (प्रथम) एवं शिवम   पांडे, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर (द्वितीय) , फाइनेंस  एरिया से आशीष शिंदे, आई ई एस, एम सी आर सी (प्रथम), आदर्श अग्रवाल, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, देहरादून ( द्वितीय),         
 एच आर एरिया से  निशिका चंदन, आर डी आई  ए एस,आई पी यूनिवर्सिटी, दिल्ली (प्रथम) , गौर शर्मा, आर डी आई  ए एस, आई पी यूनिवर्सिटी दिल्ली और पापिया डे, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (द्वितीय)          तथा आई टी/आई बी/ ऑपरेशंस एरिया से   सौरभ कुमार, आई टी एस मोहन नगर (प्रथम)एवं अक्षय आशीष, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर (द्वितीय) स्थान प्राप्त कर        विजयी घोषित किया गए। प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 3000/एवं द्वितीय स्थान पाने वाले को 2000/ नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

 आई टी एस द्वारा यह प्रतियोगिता हरेक साल आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य शोध कार्यों का प्रोत्साहन देना और सृजनात्मक क्षमता का विकास करना है ताकि छात्र प्रारंभ से ही अपने  प्रोफेशनल गुणों का विकास समुचित ढंग से कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ