Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस कॉलिज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में आईडियेशन वर्कशॉप का आयोजन

Ghazibad: आई0 टी0 एस कॉलिज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में दिनांक- दिनांक- 19 नवम्बर 2022 को इंसटीट्यूशंस इनोवशन कांउसिल के कार्यक्रम आईडियेशन वर्कशाप के अन्तर्गत ‘‘आइडियेशन इन मैडिकल डिवाईसिस’’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ शिक्षको व छात्रों द्वारा राष्ट़्गान के द्वारा किया गया।

कार्यशाला के आरम्भ में डा0 एस0 सदीश कुमार निदेशक आई0 टी0 एस कालिज ऑफ फार्मेसी ने बताया कि किसी भी इन्वोशन के लिए तीन आई, इन्सपाइरेशन, आइडियेशन तथा इम्पलीटेशन की जरूरत है।

कार्यशाला के मुख्य अतिथी एंव वक्ता श्री मनीष गौड़ (प्रोडक्सन मैनेजर,स्ट्रक्चरल हार्ट इंडिया मैडट्रोनिक प्रा0 लि0) ने छात्रो की विभिन्न प्रकार के स्वास्थय उपकरण  के बारे में बताया। उन्होने बताया कि स्वास्थय उपकरण तीन चरण के होते है तथा हेल्थ केयर क्षेत्र में स्वास्थय उपकरणों के भविषय में प्रयोग के बारे में बताया।

इस आयोजन मे आई0 टी0 एस-दी एजुsकेशन गुप के चैयर मैन डा0 आर0 पी0 चढ्ढा एव वाईस चैयर मैन श्री अर्पित चढ्ढा ने समस्त अध्यापक व छात्रों से कहा कि आजकल स्वास्थय  क्षेत्र मे विभिन्न नये उपकरणों का प्रयोग हो रहा है। इस कार्यशाला से विभिन्न प्रकार के स्वास्थय उपकरणों के प्रयोग करने की छात्रो को जानकारी मिली है । जो उनके ज्ञान मे वृ़fद्ध करेगी।

इस कार्यक्रम मे बी0 फार्म0 एंव एम0 फार्म0 के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मि0 आंचल तथा संयोजन डा0 मनोज कुमार शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ