Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार

ghazibad: आज सुबह थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त यतेन्द्र उर्फ अनिल पेंदा पुत्र रामबीर नि. ग्राम निठौरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को बाउम्मीद बरामदगी नाजायज पिस्टल हेतु थाना से पुलिस अभिरक्षा में रवाना होकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर बंथला नहर रोड बेहटा अण्डरपास से आगे गाडी से नीचे उतारकर जैसे ही बरामदगी के उद्देश्य से चले तो अभियुक्त के द्वारा अचनाक मौके की तलाश कर थानाध्यक्ष की सरकारी सर्विस पिस्टल मय मैगजीन छीनकर पुलिस पार्टी पर पिस्टल तानकर भागने का प्रयास करने लगा तब अभियुक्त को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे उ. नि. करनवीर सिंह मौके पर ही घायल हो गये। शेष पुलिस पार्टी सिखलाई के तरीके से बाल बाल बचे पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये सड़क के किनारे खडे पेडो की आड लेते हुये अपने व पुलिस कर्मियों की आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा अपने अपने असहलो से फायर किये गये, जिससे अभियुक्त के बाए पैर में फायर लगने से घायल हो गया। घायलशुदा अभियुक्त को तत्परता से बचते बचाते हुये एक बारगी दबिश देकर मौके पर मय पिस्टल मय मैगजीन के पकड़ लिया । इसके उपरान्त अभियुक्त द्वारा पूँछताछ के दौरान बताये गये स्थान से पालीथिन में लिपटा एक अदद देशी नाजायज पिस्टल मय 4 कारतूस के निकालकर दिया। बाद बरामदगी घायल पुलिस कर्मी व अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। यतेन्द्र उर्फ अनिल पेंदा पुत्र रामबीर नि. ग्राम निठौरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र 37 वर्ष । अभियुक्त के ऊपर लगभग 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत तथा थाना लोनी का परिचलित हिस्ट्रीशीटर है व 50,000 रु. का ईनामिया बदमाश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ