Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती धूमनाम से मनायी

गाजियाबाद: रविवार को सरदार पटेल सेवा संस्थान मोहननगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती धूमनाम से मनायी गयी । कार्यक्रम के मुखा अतिरिय प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर डी . एम . पी . चौधरी , निक्षिणा अतिथि श्री राजकुमार संचान' होरी , ' अतिरिक्त शिक्षा निदेशक श्रीउद्‌घन सिंह कुर्ती तथा रामबली सिंह पटेल रहे ।
 कार्यक्रम के संयोजक चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष आर पी सिंह , स्वागतात्यक्ष वीरेन्द्र उत्तम थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमापति चौधरी ने तथा मंच संचालन पी.सी. कटियार ने किया । मुख्य अतिथि पोफेसर चौधरी ने सरदार पटेल की जीवनी तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला । शिक्षा निदेशक श्री उद्‌धन सिंह कुर्मी ने सरदार पदेन के आदर्श को आत्मसात करने तथा शिक्षा के प्रसार पर बल दिया । रेलवे बोर्ड के डाइरेक्टर तना आईएएस अधिकारी तेजप्रताप नारायण ने सामाजिक चेतना तथा परिवर्तन मंच की गतिविधियों से अवगत कराया अध्यक्षीय भाषण में रमापति चौधरी ने संस्थान में से वर्ग को जोड़ने पर बल दिया सध्यार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह , श्री हरीश सचान , रामदुलार यादव , देवेन्द्र आर्य , शीला करियार शिल्पी गंगवार प्रमुख रहे । में प्रमुख उपस्थिति लोगों में नृजमान सिंह , राजेन्द्र पटेल , सन्तोष उमराव , राजकुमार व अवधेश करियार , प्रदोष निरंजन आदि प्रमुख रहे । वर्मा भवदी ( आर . पी . सिंह ) संयोजक आदि लोग उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ