Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 सेंटर फॉर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्चदिल्ली-मेरठ रोड, गाजियाबाद आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में बी0डी0एस0 इंटर्न्स के लिए क्लीनिकल एकेडमिक एनहेन्समेंट कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन

Ghazibad: आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज, के पेरियोडॉन्टोलॉजी, पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री एवं ऑर्थोडॉन्टिक्स विभागों के द्वारा बी0डी0एस0 इंटर्न्स के लिये दो दिवसीय क्लीनिकल एकेडमिक एनहेन्समेंट कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 96 इंटर्न्स ने भाग लिया जिसमें छात्रों को तीन समूह में विभाजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें नवीनतम उपचार की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।  

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले समूह को पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग की फैकल्टी द्वारा मैगनिफिकेशन एंड लेजर इन डे-टू-डे पेरियोडॉन्टिक्स विषय पर एक हैंड्स-ऑन किया गया। इसके साथ कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी का उद्देश्य सभी छात्रों के लिये सर्जिकल माइक्रोस्कोप पर जोर देने के साथ आवर्धन के सिद्धांतों के बारे में क्लीनिकल ज्ञान और उनके कौशल को बढ़ाना था। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा माइक्रोसर्जिकल क्लीनिकल केस और विभिन्न माइक्रोसर्जिकल/टांके लगाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन छात्रों को पेरियोडॉन्टोलॉजी के क्षेत्र में लेज़र टिश्यू इंटरेशन और लेज़रों के अनुप्रयोग के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया गया। इसके साथ ही छात्रों को डायोड लेजर का उपयोग करने वाले रोगियों पर विभिन्न प्रकार की सर्जिकल प्रक्रियाओं को करने का अवसर भी दिया गया।

पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग की फैकल्टी द्वारा सभी छात्रों को प्राथमिक दांतों के लिये प्रीफॉर्मड स्टेनलेस क्राउन विषय पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये, जिसमें सभी छात्रों के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसके साथ ही छात्रों को केस सेलेशन, रबर डैम प्लेसमेंट और टूथ तैयारी पर गहन जानकारी दी गयी तथा सभी छात्रों के लिये पूरी प्रक्रिया पर डेमोंसट्रेशन एवं हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित किये गये, जिसका उद्देश्य छात्रों की क्लीनिकल स्किल्स और क्षमताओं को बढ़ाना था।  

ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग की फैकल्टी ने भी सभी छात्रों के लिये ‘‘डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट प्लानिंग ऑफ एन ऑर्थोडॉन्टिक पेशेंट‘‘ विषय पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। जिसमे में उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ऑर्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में क्लीनिकल निदान और उपचार योजना के संदर्भ में समझाया। इसके साथ ही छात्रों को दंत उपचार के मामलों के निदान में महत्वपूर्ण बिंदुओं के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया और टूटे हुए ब्रीकेट्स की मरम्मत, सेप्रेटर प्लेसमेंट एंड डीलिंग विद शार्प वायर आदि जैसे विषयों पर हैंड्स-ऑन अभ्यास किया गया। इसके साथ ही फैकल्टी ने छात्रों को मौजूदा ऑर्थो दंत उपचार विधियों को ध्यान में रखते हुए क्लीनिकल युक्तियों के साथ नवीन उपचार योजना पर चर्चा की जिसके उपयोग से सभी छात्र अपने ऑर्थोडोंटिक रोगियों को बेहतर उपचार प्रदान कर सकते है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्रों को क्लीनिक एवं एकेडमिक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ