Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पेरेंट्स एसोसिएशन ने शोक संतृप्त माता पिता और परिजनों से की मुलाकात

गाजियाबाद : जीपीए लड़ेगी मासूम अनुराग की मौत के जिम्मेदार दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग की लापरवाही की वजह से जान गवाने  वाले 11 वर्षीय मासूम अनुराग के शोक संतृप्त माता पिता और परिजनों से मिलने उनके मोदी नगर स्थित सूरत सिटी आवास पर गई जहाँ परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि मासूम अनुराग को स्कूल प्रशासन ने  मानवता की सारी हदों को दरकिनार करते हुये  लगभग 45 मिनट देरी से हॉस्पिटल एडमिट कराया और मासूम की माता जी जब हॉस्पिटल पहुची तो उनको बताया गया कि आपका बच्चा हॉस्पिटल के आईसीयू में है जबकि बच्चा नीचे वैन में खून से लथपथ  अंतिम सांस ले चुका था । 
हम सभी जानते है स्कूल मालिक ऊंचे  रसूख वाला है जिसकी वजह से  प्रशासन का रवैया भी बदल चुका है प्रशासन द्वारा परिवार को न्याय दिलाने की बजाय परिवार पर दबाब डाला जा रहा है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि क्या ऐसे निर्दयी स्कूल संचालक , प्रधानाचार्य और ट्रांसपोर्ट इंचार्ज पर कार्यवाई नही होनी चाहिए हम अपने बच्चे को सुरक्षित मानकर  चुप्पी साधे बैठे नही रह सकते । आज यह दुःखद घटना अनुराग के साथ हुई है जो हम सभी के ही बच्चे जैसा था तो क्या कल हमारे बच्चे के साथ ऐसी धटना नही हो सकता क्या हम और आप अपनी बारी का इंतजार करते रहेंगे  । ऐसी घटना  दुबारा ना हो इसकी पूर्णवर्ती रोकने के लिए अनुराग की मौत के जिम्मेदार दोषियों को सजा दिलाने में और न्याय की आवाज उठाने के लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन जी जान लगा देगी और जब तक दोषी जेल की सलाखों के पीछे नही जाते चैन से नही बैठेगी । में जिले की आम जनता और अभिभावको से अपील करती हूँ कि दोषियों को सजा दिलाने के अनुराग के परिजनों का साथ दे ।इस मौके पर संजय शर्मा, शुशील सोम , विमल शर्मा, परम सिरोही, संदीप वर्मा हरीकिशन शर्मा, प्रवीन भारद्वाज , इकबाल, मन्साराम , मनोज शर्मा , आशीष गोंड, शेखर गहलोत मनोज शर्मा , शिवा , कौशल ठाकुर , नवीन राठौर , नरेश कसोना , दमयंती तिवारी , सुधीर त्यागी , महिपाल रावत , यशपाल भाटी , अभिभषेक सिंह , डॉ राजीव शर्मा , डॉ आशीष श्रीवास्तव ,विवेक त्यागी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ