Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर आयुक्त ने डंपिंग ग्राउंड की जगह सेनेट्री लैंड फिल्स बनाने का प्रस्ताव पर्यावरण स्वीकृति के लिए प्रेषित किया

गाज़ियाबाद को प्रदूषण और अपराध की छवि से उभारना है
आज सभागार , नगर निगम , गाजियाबाद – आज यहाँ आर डब्लू ऐ कोंफडरेशन – यूपी , आर डब्लू ऐ फेडरेशन और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाज़ियाबाद के शीर्ष पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त श्री एम एस तंवर एवं जल कल विभाग के महाप्रबंधक के साथ एक संयुक्त बैठक में भाग लिया |

आर डब्लू ऐ के सभी ग्रुप्स के चैयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की नोएडा पहले गाज़ियाबाद का हिस्सा था आज वो चमक रहा है और गाज़ियाबाद पिछड़ रहा है | स्वच्छता सर्वेक्षण बेमानी है यदि कूड़ा निस्तारण न हो और कूड़ा निस्तारण बेमानी है यदि एक जगह से हटाकर किसी दूसरी जगह कूड़े को डंप कर दिया जाए | गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग करने में तो हम नगर निगम का अपेक्षा से अधिक सहयोग करेंगे परन्तु गाज़ियाबाद में कही भी खुले में कूड़े को डंप नहीं होने देंगे | डंपिंग ग्राउंड का विकल्प है वैज्ञानिक सेनेट्री लैंड फिल्स | नगर आयुक्त ने कहा की सेनेट्री लैंड फिल्स बनाने के लिए हम सहमत है और करीब तीन महीने पहले पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया गया है | 

श्री दीपक महेश्वरी ने कहा की ब्रिज बिहार नाले में रसायनिक द्रवों का निस्तारण होने के कारण आस पास के लोगों के स्वस्थ वर्ष कम हो गये है | बिजली से चलने वाले उपकरणों की जीवन अवधि आधा रह गई है और बीमारियाँ बेइंतिहा बढ़ी हैं | नगर आयुक्त ने कहा की इस नाले की सफाई का काम चल रहा है और आवश्यकता पड़ी तो पाइप लाइन बिछाई जायेगी | 
कोरवा यूपी के अध्यक्ष पवन कौशिक , महासचिव जय दीक्षित ने ट्रांस हिंडन एरिया में गंगा वाटर सप्लाई की मांग रखी एवं जनहित के अनेक बिंदु उठाये | नगर आयुक्त ने कहा की मुझे ख़ुशी है की जय दीक्षित जी हमारी सभी योजनाओं पर पैनी नजर रखते है |

लाइन पार आर डब्लू ऐ फेडरेशन के अध्यक्ष डा आर के आर्या , ट्रांस हिंडन आर डब्लू फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र शर्मा और लाइन पार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार यादव ने डिवाईडर , चौराहों के सौन्दर्यकरण , सार्वजनिक पार्को के रखरखाव , बंद पड़े ट्यूब वेळ का रिबोरिंग आदि की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया जिसे नगर आयुक्त ने तुरंत मान लिया | 

इंदिरापुरम के डा आर पी शर्मा , मोहनगर की श्रीमती अनुरंजना , वसुंधरा की एडवोकेट अंशु त्यागी , बहरामपुर की वंदना जोशी ने कुत्तो के नसबंदी करण , बंदरो के लिए मियाबाकी तकनीक पर छोटे छोटे जंगल उगाना आदि विषयों पर सुझाव रखें जिन्हें नगर आयुक्त ने तुरंत मान लिया |
राजनगर एक्टेंशन फेडरेशन के प्रवक्ता राज कुमार त्यागी ने कहा की अतिक्रमण के कारण अपराध बढ़ता है और अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है | सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो का भी जिक्र किया गया परन्तु नगर आयुक्त इस विषय पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सकें |

इस अवसर पर वसुंधरा से प्रेम शंकर सिंह , वैशाली से एम एल वर्मा , सिटी जॉन से संध्या त्यागी , कविनगर जोन पूनम शर्मा , विजय नगर जोन नेम पाल चौधरी सहित आर डब्लू एस के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ