Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नि:शुल्क आक्सिजन गैस रिफिलिंग सेवा के माध्यम से सैकडों लोगों की सेवा कर चुुके ​हैं ​​रवि भाटी

 गाजियाबाद। साहिबाबाद प्राचीन श्री राम मंदिर, राम इन्कलेव, शालीमार गार्डन मेंन में सरदार सिंह भाटी पार्षद व रवि भाटी सदस्य टेलिफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क आक्सिजन गैस रिफिलिंग सेवा दी जा रही है। जिसके अन्तर्गत वे मरीज की डॉक्टरी रिर्पोट देखकर नि:शुल्क आक्सिजन गैस रिफिलिंग सेवा दी जा रही है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त सेवा के बारे में पूरी जानकारी दी गयी।


 जिस किसी को भी आक्सिजन गैस की जरूरत है वे उनके पास जा रहे हैं और आक्सिजन गैस प्राप्त कर रहे हैं। रवि भाटी व कैलाश यादव ने बताया कि जरूरतमंद लोग उनके पास देर रात तक आ रहे है और सेवा का लाभ ले रहे हैं। उन्होने आगे बताया कि जरूरतमंद कोई भी हो चाहे वह आकर मरीज के कागज दिखाकर गैस रिफिल करवा सकता है। कहा कि इस सेवा का साहिबाबाद के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण गाजियाबाद के सैकड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं।


रवि भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार सिंह भाटी पार्षद के सहयोग से जल्द ही गरीब कोरोना मरीजों को नि:शुल्क कोरोना किट भी प्रदान की जायेगी। 


इस मौके पर कैलाश यादव ने बताया कोशिश की जा रही है कि जिन कोरोनो मरीजों के घर पर खाने बनाने से सम्बंधित परेशानी आ रही है उनके घर पर खाना पहुंचाया जायेगा। 


अंत में श्री भाटी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, जिस भी व्यक्ति से जो भी मदद हो, उन्हे इंसानियत के नाते करनी चाहिए। साथ ही उन्होने सभी जनता से निवेदन करते हुए कहा कि जब ज्यादा ही जरूरी कार्य हो तो बाहर जाये अन्यथा घर पर ही रहे। दो गज दूरी और मास्क है जरूरी इस गाइडलाइन को फोलो करें और अपने हाथ नियमित सेेनेटाईजर से धोये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ