Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हठधर्मिता छोड़, देश, किसान, मजदूर और उपभोक्ता के हित में केंद्र सरकार नये तीनों कृषि कानूनों को वापस ले : वीरेन्द्र यादव एडवोकेट

गाजियाबाद- जीटी रोड साहिबाबाद स्थित शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव पार्क के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गाजियाबाद एडवोकेट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन काली पट्टी बांधकर किया गया और केंद्र सरकार से मांग की गई कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड देश के गरीब मजदूर किसान तथा शहरी उपभोक्ताओं के हित में अविलंब तीनों कृषि कानून वापस ले ! 


 एडवोकेट वीरेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जन भावनाओं की कद्र करना सरकार का दायित्व है ! लोकराज लोकलाज से चलता है इसलिए देश हित में कानून वापस लेना अति आवश्यक है ! 


किसान की पीड़ा असहनीय  है और पिछले 6 महीने से वह कड़कती ठंड तथा गर्मी और और असमय बरसात का सामना कर रहा है ! लेकिन केंद्र सरकार बेरहमी से आंदोलन को दबाना चाहती है ! लोकतंत्र के लिए भी यह शुभ संकेत नहीं है ! इस दौरान विरोध प्रदर्शन में रामदुलार वरिष्ठ सपा नेता, अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव, अखिलेश शुक्ला ,मोहम्मद हीरा ,इंजीनियर धीरेंद्र यादव,  राम करण जयसवाल, पप्पू सिंह और अमर बहादुर के साथ कई लोग मौजूद रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ