उत्तराखंड : आशीष रणाकोटी ग्राम प्रधान भुटली के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भुटली में स्वच्छ भारत, स्वच्छ ग्राम पंचायत के लिए भुटली ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम वासियों के द्वारा बड चड़ कर हिस्सा लिया और सार्वजनिक रास्तों की सफाई की गईl
इस मौके पर ग्राम प्रधान आशीष रणाकोटी ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और सभी से अनुरोध किया कि अपने घर के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें क्यो की यह समय बरसात का है बीमारियो का खतरा रहता है सांफ बिच्छू का खतरा रहता है इस मौके पर उप प्रधान श्रीमती बबीता देवी वार्ड सदस्य श्रीमती अंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला देवी सतपाल सिंह कैंतुरा जगदीश प्रसाद मोहन लाल बदल सिंह अमित गैरोला हरीश रणाकोटी स्त्य प्रसाद अरविन्द सुनील कैंतुर अमरेश नरेन्द्र सिंह संगीता देवी कौसा देवी अनामिका सरोजनी जैमा देवी भुमा देवी संगीता देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ