Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीटू कार्यकर्ताओं ने सादगी पूर्ण तरीके से मजदूर एकता और संघर्ष दिवस के रूप में मनाया सीटू का 50 वाॅ स्थापना दिवस- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 नोएडा, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सी.आई. टी. यू. संगठन के स्थापना ( 30 मई 1970) के 50 वर्ष के अवसर पर जनपद गौतम बुद्ध नगर में सीटू कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर सादगी पूर्ण तरीके से मनाया।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि आज 30 मई 2020 को सीटू की स्थापना को 50 साल हो गए हैं सीटू का गठन एकता व संघर्ष के सिद्धांत को लेकर हुआ सीटू अपने इस सिद्धांत पर आज तक चल रही है।


सीटू केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष को तेज करते हुए मजबूती के साथ मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई में अगली कतार में खड़ी है।


कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय पर भी सीटू कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार की चिंता किए बगैर रात दिन मजदूर वर्ग एवं राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंदों की जी जान लगाकर मदद की और आज तक इस कार्य में सीटू कार्यकर्ता पूरी लगन मेहनत के साथ लगे हुए हैं।


सीटू स्थापना दिवस के अवसर पर भी लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद दर्जनों परिवारों की अलग-अलग इलाकों, क्षेत्रों में सीटू कार्यकर्ताओं ने राशन की किट देकर मदद किया।


गौरतलब है कि जब से लोग डाउन हुआ है तभी से सीटू कार्यकर्ता मजदूरों को राहत पहुंचाने और उनकी मदद/ सहयोग करने का कार्य कर रहे हैं। 


 सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि यह कार्य हम आगे भी जारी रहेगा। और मजदूरों के हक अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। और जुल्म, शोषण, उत्पीड़न व अन्याय के खिलाफ हम आवाज बुलंद करते रहेंगे।


सीटू नेता राम स्वारथ ने कहा कि सीटू के स्थापना दिवस पर आप सब को सीटू का जो नारा है ""एकता और संघर्ष""" इस नारे को फलीभूत करते हुए देश में हमें आगे बढ़ना है ।मजदूरों की एकता बनाकर उनके संघर्षों को तेज कर उनके अधिकारों को उनको दिलवाना है और देश में मजदूर वर्ग की खुशहाली के लिए कार्य करना है।।


 उन्होंने सीटू स्थापना दिवस पर सभी साथियों को बहुत-बहुत क्रांतिकारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह झंडा जो लाल है इसके पीछे बहुत लोगों के जीवन की कुर्बानी लगी हुई है उन साथियों की कुर्बानी को हमें नहीं भूलना है ।हम सभी साथी इस झंडे को हमेशा ऊंचा उठाए रखेंगे इसी प्रण के साथ हम आगे बढ़ते रहेंगे और देश में मजदूर वर्ग की खुशहाली के लिए उनके अधिकारों के लिए उनकी बेहतरी के लिए संघर्ष करते रहेंगे और मजदूरों की एकता को बढ़ाने का काम करते रहेंगे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ