Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इस वैश्विक महामारी में आशा दीप फाउंडेशन ने हजारों गरीबों को दी खाद्यान्न सामग्री : निर्देशक एच. के. चेट्टी

संकट की इस धड़ी में आशा दीप फाउंडेशन भी बढ़ चढ़ कर मदद पहुंचा रही हैं : डायरेक्टर एच. के. चेट्टी


 


गाजियाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 से जंग में हर कोई मदद का हाथ बढ़ा रहा है। कोई भूखे लोगों के लिए अपनी ओर से खाने की व्यवस्था तो कोई मास्क आदि वितरित कर इस वायरस से लोगों की सुरक्षा का प्रबंध कर रहा है तो कोई मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था में लगा है। संकट की इस धड़ी में गैर लाभकारी संगठन आशा दीप फाउंडेशन भी बढ़ चढ़ कर मदद पहुंचा रही हैं. हमारे संवाददाता दयाल शर्मा से हुई मुलाकात में साहिबाबाद के शहीद नगर स्थित आशा दीप फाउंडेशन के डायरेक्टर एच. के. चेट्टी ने बतया, सभी जगहों पर हमारा फाउंडेशन लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इस में जोमाटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं जो लॉकडाउन की वजह से ना तो काम पर जा सकते हैं और ना ही राशन खरीद सकते हैं. हम लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोई भी इस संकट के समय भूखा ना रहे. फाउंडेशन के लोग प्रवासी मजदूरों, निर्धनो , बच्चो, वृद्धजनों को दिव्यांगों को आमूल के सूखे दूध का डिब्बा चावल दाल आटा चाय की पत्ती मसाले आदि देने का काम कर रहे है। आशा दीप फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है जो पिछले 39 वर्षों से समुदाय के हर व्यक्ति की भलाई के लिए काम कर रहा है। 1981 में अपनी स्थापना के बाद से फाउंडेशन ने बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करने और अधिक से अधिक लोगों के समग्र विकास के उद्देश्य से सभी जनमानस को समान रूप से महत्व दिया है। अपनी लंबी यात्रा के दौरान, फाउंडेशन ने भारत के पांच राज्यों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश) में सफलतापूर्वक अपने केंद्र शुरू किए हैं। फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देते हुए कई परियोजनाएं चला रहा है। जिसमे बाल सुधार आश्रम, विर्धा आश्रम, दिव्यांग आश्रम, अनाथ आश्रम आदि के द्वारा समाज के लोगो की मदद कर रहा है, जो अस्तित्व के लिए बुनियादी स्तर तक पहुंचने में असमर्थ हैं। महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से अक्षम और अनाथ और निराश्रित सहित समुदाय के सभी लोगों को आशा दीप फाउंडेशन के द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। आशा दीप फाउंडेशन का लक्ष्य वंचित सोसित पिछडो लबरिसो गरीब तथा असहाये लोगो के बीच काम करने के लिए उन्हें प्रेरित करने और उनकी मानवीय गरिमा का एहसास करने के लिए प्रेरित करने, उनकी क्षमता विकसित करने और उन्हें अपनी समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए यह संगठन सूचना, सलाह, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और सहायता के रूप में जो भी व्यावहारिक मदद की जरूरत है, उसे प्रदान करके लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए काम करने का प्रयास करता है। 


संवाददाता 


दयाल शर्मा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ