Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन का उलघन कर , 4 बजे के बाद दुकान खोलने वालो पर कार्यवाही

गाजियाबाद: जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला अधिकारी मोहदय अजय शंकर पांडेय  और पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के दिशा निदेशानुसार यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उलघ्न करता है तो संबंधित थाना और चौकी इंचार्ज उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करे। कुछ दिनों पूर्व ही नये नियमो के तहत ये निर्देशित किया गया है की यदि परचून की दुकाने शाम 4 बजे के बाद तक खुलती पायी जाती है तो दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। स्थानीय पुलिस द्वारा यह सूचना गली- गली मे माइक के द्वारा सभी दुकानदारो तक पहुँचा दी गयी थी। 
लेकिन विजय नगर थाना अंतर्गत अकबरपुर बहरामपुर के कुछ दुकानदारो ने इस सूचना को हल्के मे ले लिया और उसका खामियाजा उन्हे थाने पहुँचकर भुगतना पडा। 
अकबरपुर बहरामपुर छेत्र जलनिगम चौकी के अंतर्गत आता है छेत्र काफी बडा है और जनसंख्या घनत्व भी बहुत जादा है। जिसकी जिम्मेदारी *चौकी इंचार्ज रामगोपाल जी* की है और इन्हे *विजय नगर थाना अध्यक्ष  श्री नागेंदर चौबे जी* के स्पष्ट निर्देश है की किसी भी छोटी बडी सूचना को गंभीरता से लिया जाए। 
इसी के तहत जब छेत्र मे कुछ दुकानों के शाम के समय भी खुली होने की बात चौकी इंचार्ज के संज्ञान मे आई तो उचित जाँच पडताल कर 4 दुकानदारो को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही छेत्र मे सबको ये संदेश भी पहुँचा दिया गया की लॉकडाउन की गंभीरता को समझे उलघ्न करने वाले जेल जाने को तैयार रहे। 
*विजय नगर थाना अध्यक्ष  श्री नागेंदर चौबे जी* ने बताया की   दुकान मालिको को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहीये यदि उन्होंने दुकाने किराये पर दी ही तो दुकानदारो को स्वयम भी समझाये। लॉकडाउन तोडने वाले लोगो को बक्शा नही जायेगा फिर चाहे बेवजह सडको पर घूमने वाले हो या फिर नियमो के विपरीत दुकाने खोलने वाले।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ