Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेलवे ने फिर शुरू की अपनी बंद पड़ी, पार्सल वैन सेवा

 


बिलासपुर।कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं की किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने पार्सल वैन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इन पार्सल वैन के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।
22 मार्च को यात्री रेल सेवा बंद होने के साथ ही पार्सल वैन सेवा अपने आप बंद हो गई थी। क्योंकि पार्सल वैन यात्री ट्रेनों के साथ लगी होती थी। इन पार्सल वैन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे सब्जी, डेयरी उत्पाद और मछली जैसे सामान की आपूर्ति होती है। लेकिन लॉक डाउन के चलते यह सर्विस बंद कर दी गई थी।रेल्वे ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली से गुवाहाटी, नई दिल्ली से मुंबई, नई दिल्ली से कल्याण, नई दिल्ली से हावड़ा, चंडीगढ़ से जयपुर और मोगा से छंगासरी रूट पर चलाई जायेगी। रेलवे के सीनियर डीसीएम श्री पुलकित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया  कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांवों को चले गए हैं। इसके कारण स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए पार्सल वैन सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर इक्छुक व्यक्ति अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है ।
श्रीपुलकित सिंघल ने बताया कि इन पार्सल ट्रेनों का परिचालन मांग के आधार पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रूट होते हुए प्वाइंट टू प्वॉइंट मुम्बई एवं हावड़ा तक चलाए जाने की योजना है पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 और नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरो पर संपर्क कर सकती हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ