Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोई भी अपने आप को मजबूर ना समझे सभी के खाने व्यवस्था के लिए लोनी प्रशासन तैयार *खालिद अंजूम खान

  लोनी : उपजिलाधिकारी गरीबों की मदद के लिए लोनी तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित। सुबह आठ से रात 10 बजे तक खुलेगा कंट्रोल रुम। गरीब परिवार को भोजन की निशुल्क होम डिलीवरी की जाऐगी


लोनी लॉक डाउन के दौरान लोनी क्षेत्र का कोई गरीब व असहाय भूखा न रहे इसके लिए लोनी प्रशासन ने आस्मिक सहायता प्रदान करने के लिए लोनी तहसील कार्यालय में कंट्रोल रुम की स्थापना की है। कंट्रोल रुम दो पारियों में काम करेगा। जिनके मोबाइल न0 भी जारी कर दिए गए हैं। कॉल मिलने कुछ ही देर में उसके घर भोजन पहुंचाया जाऐगा उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम खान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों असंगठित क्षेत्र के पात्र मजदूरों एवं अन्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को भरण पोषण के लिए एक अप्रैल से 20 किलो गेंहू व 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाऐगा। जिनकी सूची बनाई जा रही है। सूची के बाद उनकी पात्रता की भी जांच कराई जाऐगी पहली पारी में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक राजस्व निरीक्षक राजीव त्यागी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, लेखपाल किरणपाल, आशुतोष एवं ललित कुमार तैनात रहेंगे। जबकि दूसरी पारी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रामचंद्र, लेखपाल राहुल, रामसिंह विरदी, सुजीत कुमार एवं प्रमोद उपाध्याय तैनात रहेंगे।
क्षेत्र के किसी गरीब परिवार के घर में खाना नही है और वह प्रशासन से आस्मिक सहायता मांगता है तो कंट्रोल में सुबह आठ से दो बजे तक राजीव त्यागी के मोबाइल नम्बर 7500187014 पर तथा  दूसरी पारी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक संजय कुमार के मोबाइल नम्बर 7011810416 पर कॉल करें। तत्काल उसकी कॉल रजिस्टर्ड की जाऐगी और कुछ ही देर में उसके घर तैयार भोजन का पैकेट पहुंचाया जाऐगा। भोजन पहुंचाने के लिए नगर पालिका के चार कर्मी बाइक लेकर सुबह आठ से रात 10 बजे तक कंट्रोल रुम में तैनात रहेंगे।
उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम खान ने बताया कि कंट्रोल रुम गुरुवार शाम छह बजे से शुरु हो गया है। उन्होने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है वह किसी तरह से अपने आपको असाहाय न समझे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ