Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

माँ भारती के पुत्र नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी* की 123वीं जयंती पर आर्य मित्र राष्ट्र सेवा संस्थान* दुारा आर्य नगर कालोनी मे श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे । कार्यक्रम के आयोजकों के दुारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया । 


इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से हवन पूजन कर किया गया। मनोज धामा जी ने भी हवन मे आहुति दी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रदांजलि दी । 
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 123वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र उनको नम आंखों से नमन कर रहा है । आज 23जनवरी देश के महान क्रांतिकारी सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है। अपनी हिम्मत ,साहस और दूरदृष्टि के चलते नेताजी ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिये युवाओं को न केवल प्रेरित किया बल्कि सशस्त्र क्रांति के जरिये ब्रिटिश हुकूमत को सीधे चुनौती देने की रणनीति भी बनाई। उनके दुारा बनायी गयी आजाद हिंद फौज की शक्ति की गूंज आज भी भारत के स्वतंत्रता इतिहास की बडी पूंजी मानी जाती है । 


*आज के दिन अनेकों जगह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जंयती मनायी जा रही है । 
""तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा ""  ऐसा नारा हम भारतीयों को देने वाले नेताजी ने आजादी की लडाई बहुत ही जोर-शोर से लडी थी* । 


महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी का मानना था कि "जीवन मे अगर संघर्ष ना रहे, किसी भय का सामना ना करना पडे तब तक जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है " ।
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने आर्य मित्र राष्ट्र सेवा संस्थान के  दुारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि पिछले कई वर्षों से ये संस्था व इसके पदाधिकारीयों के दुारा देश के अनेकों महापुरुषों की जयंती व वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिस प्रकार से नि:स्वार्थ भाव से किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है । जिस प्रकार से संस्था के युवाओं दुारा बढ-चढकर शहर के अन्य युवाओं को भी इस तरफ आकर्षित किया जा रहा है तथा देशभक्ति के कार्यक्रम व वृक्षारोपण के कार्यक्रमों मे जोडा जा रहा है वो बेहद ही अच्छा प्रयास है । वो संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि ये संस्था इसी प्रकार से देशहित व समाजहित मे निरंतर कार्य करती रहे तथा समाज मे अपनी अलग पहचान स्थापित करे । 


इस अवसर पर सभासद सलाउ्दीदन मलिक, कृष्ण बंसल, विकास मिश्रा, पवन झा, प्रदीप चौधरी, अविनाश गुप्ता, सूरज मिश्रा, राजकुमार, कुंवर पाल, ओमप्रकाश, सूर्याकान्त सैनी, अरूण, रमेश व आर्य मित्र राष्ट्र सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ