Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता

सहारनपुर:  हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर   व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया।
जिसमें लगभग 10 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भागीदारी ली सर्वप्रथम चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी अमरनाथ वर्मा,नायाब तहसीलदार अजब सिंह,अधिशासी अधिकारी गंगोह कृष्ण मुरारी,अधिशासी अधिकारी तीतरों अलकेंद्र सिंह,राजस्व निरीक्षक संजय सिंह,राजस्व निरीक्षक विजय कुमार,आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पुष्पा पँवार,लाला किशन चंद राजकीय डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ वर्तिका,कॉलेज अध्यक्ष प्रवीण मित्तल,प्रबंधक योगेश गर्ग एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मतदान से संबंधित सुंदर-सुंदर पोस्टर,स्लोगन रंगोली बनाई। प्रधानाचार्य पुष्पा पवार ने  विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं के नाम घोषित किए और प्रतिभागीता करने वाले  सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों का  मनोबल बढ़ाया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी जगन्नाथ सरस्वती इंटर कॉलेज,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयशा चौधरी एचआर इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी ने सभी को मतदान ना करने से होने वाले नुकसानो के बारे में अवगत कराया और  जागरूक रहते हुए मतदान अवश्य करने के लिए  समझाया। चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी अमरनाथ वर्मा ने उपस्थित सभी अध्यापकों,बीएलओ एवं विभिन्न विभागों के उपस्थित कर्मचारियों, उपस्थित छात्र-छात्राओं को  मतदान करने की शपथ दिलाई एवं अन्य मतदाताओं को भी  जागरूक करने के लिए आह्वान किया। कॉलेज प्रधानाचार्य विजय कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का एवं सभी आए हुए विद्यालयों के  प्रधानाचार्य,अध्यापको एवं  सभी छात्र छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उसके पश्चात सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर कस्बे के नगर के मतदाताओं को जागरूक किया एवं उनसे आह्वान किया कि वह सब बिना किसी लालच जाति धर्म और प्रलोभन के मतदान अवश्य करें और एक निष्पक्ष एवं सक्षम सरकार का निर्माण करके देश निर्माण में सहायक बने। संचालन विनय कुमार  ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल,ऋषिश कुमार,नाथीराम, अनुपम गोयल,शमशेर सिंह,गगन गर्ग,अखिलेश श्रीवास्तव,संजय सैनी,केके वर्मा,विपिन कुमार,राहुल सैनी आदि अध्यापक गण भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ