Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सहारनपुर:  हिंदू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज गंगोह में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय कुमार एवं सभी अध्यापकों,छात्र छात्राओं द्वारा नेताजी जी की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद नेताजी के जीवन से जुडे अलग-अलग वक्तव्यों को अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा गीतों और प्रसंगों के माध्यम से सभी के समक्ष रखा गया।
प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सभी को जाति धर्म से पहले देश को सर्वोच्च स्थान पर रखने के बारे में बताया गया और यह भी बताया कि कैसे नेताजी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 
अध्यापक बाबूराम द्वारा विद्यार्थियों को नेताजी जी जैसे कुशाग्र होने का मंत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे सुभाष चंद्र बोस ने लंदन जाकर सिविल सर्विस की पढ़ाई की और उस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। वह खून कहो किस मतलब का जिसमे उबाल का नाम नही, वह खून कहो किस मतलब का आ सके जो देश के काम नही कविता द्वारा विद्यार्थियों में जोश भर दिया गया।
कॉलेज स्टाफ के ऋषिष,सूर्य प्रताप,राजेंद्र अग्रवाल,ने भी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े प्रसंग कहे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ