Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग लोगो को प्रेरित करने के मकसद के साथ आदर्श कौशल विकास संस्थान

 गाज़ियाबाद के द्वारा सिल्वर लाईन प्रेस्टिज स्कूल में स्टार ऑफ द दिल्ली सीजन टू 2020 का आयोजन किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों के साथ साथ कलाकारों के विभिन्न समूह सिरकत करेंगे। कलाकार व्हीलचेयर बैसाखी और कृत्रिम अंग आदि के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
प्रत्येक दिव्यांग मॉडल के साथ उसकी सहायता के लिए एक सक्षम मॉडल भी होगा
आदर्श कौशल विकास संस्थान के आयोजक अशोक कुमार जी ने जो खुद दिव्यांग होते हुए आज समाज के सामने एक मिशाल बनकर खड़े हुए हैं बताया कि कार्यक्रम सुबह    बजे से आरम्भ होगा और इसमें कलाकारों के विभिन्न समूह जूनियर और सीनियर अलग अलग सिरकत करेंगे।
जिसमे *मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग* जैसी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
संस्था की शह संयोजक ज्योति शर्मा जी ने बताया कि इस तरह के अनूठे फैशन शो के पीछे आदर्श कौशल विकाश संस्थान का उद्देश्य दिव्यांग लोगो को सशक्त बनाना है, ताकि समाज मे इनका समावेसन हो सके और उनकी समानता को सुनिश्चित किया जा सके।
AGS ग्रुप के डायरेक्टर अमित गर्ग जी ने बताया कि मुझे संस्था के द्वारा दिव्यांग लोगो की मदद करने का जो मौका मिला है उसके लिए मैं संस्थान का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।


गंधर्व संगीत महाविद्यालय के सेक्रेटरी तरुण गोयल जी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं सदैव संस्था के द्वारा दिव्यांग लोगो की मदद करने में ततपर रहूँगा।
गायक अभिनेता आदि की देखभाल करने वाली आदर्श कौशल विकास संस्थान की प्रबंधक ज्योति रावत जी ने बताया की कार्यक्रम में स्वाति गोस्वामी जी ज्यूरी के तौर पर मौजूद रहेंगी।
तथा मॉडल निधि बख्शी जी और मॉडल नवीन तोमर जैसे कलाकार कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएंगे।
आदर्श कौशल विकास संस्थान के मेम्बर एडवोकेट अशोक कुमार जी पूरे सेवा भाव के साथ कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।
उत्तरांचल कलर लैब फ़ोटो स्टूडियो से रिया खंडवाल जी मुख्य भूमिका में मौजूद रहेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ