आजाद हिंद फौज की सेनानी एवं बाल सेविका मानवत्ति आर्या को सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों एवं संस्था पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर : आजाद हिंद फौज की सेनानी एवं प्रसिद्ध बाल सेविका मानवती आर्य के 100 वर्ष में हुए निधन पर बाल सेवी संस्थाओं एवं उनसे जुड़े बच्चों ने गई शोक संवेदना व्यक्त की अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों से विशेष स्नेह रखने वाली मानवत्ति आर्य जी को सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर के बच्चों ने उनके पत्रकारपुरम आवास जाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अंतिम दर्शन किए और विभिन्न अवसरों पर उनके साथ बिताए गए पलों को भी याद किया ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष मानवत्ति आर्या अपने जन्मदिवस पर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर इन बच्चों को बुलाकर उनसे गीत कहानी कविता और अपने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े संस्मरण सुनाती थी इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन होम प्रभारी संजुला पांडे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक श्री गौरव सचान रेलवे चाइल्ड लाइन के स्वयंसेवक उमाशंकर बच्चों में प्रमुख रूप से खुशी मंजू सहित एक दर्जन बच्चे वहां पर उनको श्रद्धा सुमन एवं उनके अंतिम दर्शन करने के लिए वहां पहुंचे थे
0 टिप्पणियाँ