गोरखपुर ब्यूरों।गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व माँ सरस्वती के माल्यार्पण से हुई।उसके बाद खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।कोई रैंप वॉक करके अपने जलवे दिखा रहा था तो कोई डांस मूव्स से सबको हैरान कर रहा था।
मंच पर स्टेंडअप कॉमेडी, पोइट्री, एक्टिंग, मार्शल आर्ट के साथ सिंगिंग, डांसिंग जैसे बेशुमार टैलेंट दिखाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस पार्टी में सभी छात्राओं के बीच टक्कर का मुकाबला था। सभी चरणों को पार कर जीएनएम प्रथम वर्ष की प्रतिमा त्रिपाठी, सोनम चौरसिया व निशा मिश्रा ने फ्रेशर का खिताब जीता।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रीना त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्या पांडेय व संगीता मिश्रा, डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका अदा किया।कालेज के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने कहा कि हमारा कॉलेज केवल शिक्षा पर ही केंद्रित नहीं है बल्कि यह 360 डिग्री के तरीके से काम करता है। यह आपके अन्दर सभी तरह के नेतृत्व, टीम वर्क, दृढ़ संकल्प, लचीलापन, आत्मविश्वास, सम्मान इत्यादि जैसे व्यक्तिगत गुणों का विकास करने का काम करता है ताकि आप एक बहुमुखी व्यक्ति के रूप में विकास कर सकें। हम समय के महत्व को जानते हैं इसलिए अध्ययन के साथ-साथ हम खेल, लेखन, कला, नृत्य, संगीत आदि जैसे अन्य क्षेत्रों को भी बराबरी का दर्जा देते हैं। हमारा कॉलेज एक समग्र शिक्षण वातावरण बनाने पर केंद्रित है।आप हर मामले में असाधारण बनें। जो भी आप करते हैं पूरे दिल से करें और उत्कृष्टता प्राप्त करें। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या लोरिटा याकूब ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम में सीएम त्रिपाठी, आर वाशिंगटन, सत्य शर्मा, आराधना यादव, विभा,फिजियोथेरेपी विभाग के एमएल यादव,अभिनव मिश्रा, देवेंद्र चौधरी, सरोज मिश्रा समेत अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ